जज्बा दिखाया, लड़ाई लड़ी… गंभीर ने इस क्रिकेटर की जमकर तारीफ की, VIDEO

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 22 रनों से दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में भले ही टीम इंडिया जीत नहीं पाई. लेकिन रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की बल्लेबाजी फैन्स के जेहन में काफी दिनों तक रहेगी. ‘सर’ जडेजा की नाबाद 61 रनों की पारी ने तो 20वीं सदी की टेस्ट क्रिकेट की याद दिला दी. जडेजा ने जो धैर्य और जज्बा दिखाया, वो तारीफ के योग्य था

Advertisement

भारतीय टीम मैच भले हार गई, लेकिन ड्रेसिंग रूम में रवींद्र जडेजा ही हीरो रहे. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रवींद्र जडेजा की दिल खोलकर तारीफ की है. गंभीर ने जडेजा को MVP (मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर) बताया. गंभीर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की ओर से शेयर किए वीडियो में कहते हैं, ‘जडेजा की लड़ाई अविश्वसनीय थी. वो जिस जज्बे से खेले, वो शानदार था.’

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम का स्कोर एक समय 8 विकेट पर 112 रन था. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर 35 रन जोड़े. बुमराह ने जडेजा का बखूबी साथ निभाया और 54 गेंदें खेलीं. बुमराह के आउट होने के बाद जडेजा ने मोहम्मद सिराज के साथ 23 रनों की साझेदारी की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

सिराज को किस गेंदबाज ने किया था आउट?
आखिरी सेशन में भारत को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत थी. लेकिन तभी आया वो पल जिसने करोड़ों फैन्स का दिल तोड़ दिया. 75वें ओवर में शोएब बशीर की पांचवीं गेंद को मोहम्मद सिराज ने डिफेंड करने का प्रयास किया. गेंद थोड़ी उछली और लुढ़कते हुए स्टंप्स पर जा लगी. सिराज इसके बाद निराश होकर पिच पर बैठ गए, वहीं जडेजा भी काफी भावुक दिखे.

टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक का रवींद्र जडेजा के साथ खास नाता रहा है. सितांशु और जडेजा सौराष्ट्र के लिए साथ में मुकाबले खेल चुके हैं. जडेजा के करियर को उन्होंने करीब से निखरते देखा है. सितांशु कोटक ने कहा, ‘वो मुश्किल हालात में हमेशा कुछ नया करते हैं. वो टीम के लिए वाकई बहुत उपयोगी हैं.’

मोहम्मद सिराज ने भी रवींद्र जडेजा की तारीफ की. सिराज ने कहा, ‘उनके जैसा खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल होता है. हम खुशकिस्मत हैं कि वो हमारी टीम का पार्ट हैं.’ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है. सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है.

Advertisements
Advertisement