‘वो मेरे सामने मास्टरबेट करने लगा’, गुरुग्राम की मॉडल की बात सुनकर रह जाएंगे सन्न!

गुरुग्राम में बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है. एक मॉडल ने आरोप लगाया है कि अनजान शख्स ने उसके सामने बेहद ही गंदी हरकत की. पीड़िता जयपुर से दिल्ली आ रही थी. वो कैब का इंतजार कर रही थी. महिला का आरोप है कि जब वो गुरुग्राम के राजीव चौक पर अकेले खड़ी थी उसी दौरान शख्स उसके नजदीक आया और उसके सामने ही पेंट की जिप खोलकर मास्टरबेट करने लगा. पीड़िता ने आरोपी की हरकत को वीडियो बनाकर रिकॉर्ड कर लिया. उसने पुलिस पर भी तुरंत कोई मदद न करने का आरोप लगाया.

पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए बताया, ”दो अगस्त को शूटिंग खत्म करके जयपुर से दिल्ली आ रही थी. ये घटना 11 बजे दिन में हुई थी. मैंने एक कैब बुक किया था और अपने कैब का इंतजार कर रही थी. मैंने उसे दो-तीन बार कॉल किया, वो कैब वाला कोई जवाब नहीं दे रहा था. कुछ उसका डिस्टेंस दिखा रहा था कि वो कुछ 4-5 मीटर की दूरी पर है तो मैंने 4-5 मिनट के लिए इंतजार कर लिया. फिर मैंने देखा कि एक आदमी दूर खड़ा था और वो धीरे-धीरे मेरे पास आया.”

वो शख्स मास्क लगाकर, बैग के साथ आया था- पीड़िता

युवती ने आगे कहा, ”वहां पर जो अंडरपास था, वहां मैं अकेली खड़ी थी. हालांकि कुछ दूरी पर कई और लोग खड़े थे, कई गाड़ियां जा रही थीं और वो रूकती नहीं है. वो पहले से तैयार होकर आया था. मास्क लगाकर, बैग आगे टांगते हुए वो आया. फिर मैंने देखा कि वो मेरे आगे-पीछे टहल रहा था, फिर मैंने इग्नोर किया. ऐसी घटनाएं हम लड़कियों के साथ बहुत बार होता है, पहले आगे-पीछे टहलते हैं और फिर पूछ लेते हैं कि अरे आप क्या कर रहे हो, आप अकेली खड़ी हो, कोई हेल्प चाहिए लेकिन ऐसा उसके साथ कुछ नहीं हुआ.”

मेरे सामने वो मास्टरबेट करने लगा’

पीड़िता ने कहा, ”वो शख्स मेरे सामने खड़ा हो गया, फिर मैंने नोटिस किया कि वो मुझे घूरकर देख रहा है. उसकी पैंट खुली हुई थी. उसने मेरे सामने मास्टरबेट करना शुरू किया. मैंने उस वक्त कुछ रिएक्ट नहीं किया. मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था. फिर मैंने कैब कैंसिल करके दूसरी कैब बुक की. मैं बार-बार फोन कर रही थी कि भैया कहां हो, जल्दी आ जाओ. ट्रैफिक बहुत था तो उसे आने में काफी वक्त लगा.”

आरोपी की अश्लील हरकत कैमरे में रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ”मैंने सोचा कुछ भी रिएक्शन से पहले कम से कम मुझे एक वीडियो बनानी चाहिए, क्योंकि ऐसा बहुत बार हुआ है, जब कोई लड़की किसी को थप्पड़ मार देती है या कुछ बोल देती है तो यही हो रहा है कि किसी के ऊपर कोई भी चिल्ला देता है. मैंने सोचा पहले मुझे रिकॉर्ड करना चाहिए. फिर जैसे ही मैंने रिकॉर्डिंग खत्म की तो कैब वाले भैया का फोन आता है, उन्होंने मुझे करीब 200 मीटर पीछे बुलाया क्योंकि ट्रैफिक बहुत ज्यादा थी.

पुलिस को भी टैग किया लेकिन रिस्पांस नहीं मिला’

उन्होंने आगे बताया कि मैं वापस घर आई और इस बारे में पोस्ट किया, पुलिस को भी टैग किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. अगले दिन मैंने वीडियो के साथ पूरी घटना के बारे विस्तार से बताया. फिर मुझे बुलाया गया और मैंने स्टेमेंट दी. एफआईआर दर्ज हो गई. यह बहुत ही शर्मनाक घटना है.”

Advertisements