नशे की लत खराब मानी जाती है. कई बार नशे में व्यक्ति ना सिर्फ दूसरों का बल्कि अपना और अपने परिवार का भी नुकसान करने लगता है. उसको यह होश ही नहीं रहता कि वो अपना कितना नुकसान कर रहा है. नशे में होश गंवाने का एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर में देखने को मिला. यहां फतेहपुर के एक व्यक्ति ने अपने ही सर में तीन इंच की कील ठोक ली. हालांकि, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने सफलतापूर्वक कील निकाल कर उसकी जान बचा ली.
फतेहपुर निवासी विजय कुमार वहीं पर वेल्डिंग का काम करता था. इसके भाई और पिता बैंगलोर में रहते थे. इसकी वजह से वह गलत संगत में पड़ कर नशा करने लगा. घर में कोई उसको रोकने वाला नहीं था इसकी वजह से उसकी नशे की आदत धीरे-धीरे बढ़ती चलती गई. कई बार नशे की हालत में वो झगड़ा भी कर बैठता था. कुछ दिन पहले विजय ने नशा किया और अपने खुद के सर में तीन इंच की कील ठोक ली. इसके बाद आनन-फानन में विजय को डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां से उसको कानपुर रेफर किया गया.
सर्जरी के बाद बचाई गई जान
कानपुर मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ मनीष सिंह ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में लाया गया था. उसका सीटी स्कैन करने पर पता चला कि कील दिमाग तक घुसी हुई है. यह एक जटिल ऑपरेशन होता है लेकिन इसको सर्जरी करके कील को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया.
डॉ मनीष ने बताया कि नशे की लत वाले व्यक्ति इस तरह की हरकत करते है. वो कभी भी अपने आप को भी नुकसान पहुंचा सकते है. यह मामला भी कुछ ऐसा ही था. कील को निकालने में डॉक्टर्स को तकरीबन ढाई घंटे लगे. डॉक्टर्स के अनुसार नशे से बिल्कुल दूरी बनाकर रखनी चाहिए. यह आदत बेहद जानलेवा होती है. विजय अभी भी भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. ठीक होने के बाद उसकी काउंसलिंग करके नशे की आदत को भी छुड़वाया जाएगा.