भरथना,इटावा: भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नगला भारा उमरसैंडा में सुरेन्द्र सिंह 60 पुत्र दीनदयाल सिंह के परिजनों में उस समय कोहराम मच गया,जब ह्रदय रोगी सुरेन्द्र सिंह की इलाज के दौरान सैंफई के पीजीआई में दर्दनाक मौत होने की सूचना मिली.
घटना के सम्बन्ध में मृतक के भतीजा हिमांशु यादव ने बताया कि मृतक सुरेन्द्र सिंह 60 बर्ष उसके चाचा थे,वे ह्रदय रोग से पीड़ित होने के कारण अचानक अचेत हो जाया करते थे.
घटना वाले दिन सुरेन्द्र सिंह जसवंतनगर बुधवार बकरी बाजार में अपनी पालतू बकरी बेचने गए थे,बकरी की बिक्री नही होने के कारण सुरेन्द्र सिंह एक ऑटो से घर वापस लौट रहे थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जैसे ही उनका ऑटो इटावा कन्नौज हाईवे स्थित ग्राम हथनौली मंदिर के समित पहुंचा,इसी बीच ह्रदय रोगी सुरेन्द्र सिंह पुनः अचेत हो गए. सूचना मिलते ही परिजन उन्हें इलाज के लिए सैंफई पीजीआई लेकर पहुंचे,जहां उनका इलाज चल रहा था,इसी बीच रात में सुरेन्द्र की दुखद मौत हो गई.
मृतक अपने पीछे पत्नी रामसिया देवी 55 बर्ष,तीन पुत्र राघवेंद्र सिंह 35,दशरथ सिंह 30 बर्ष,दर्शन सिंह 28 बर्ष समेत पुत्रवधू नाती परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है.