उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जिसने जिले भर में सनसनी फैला दी. झांसी पुलिस ने पिछले दिनों घटित हुए डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए बताया कि इस वारदात के पीछे कोई बाहरी दुश्मन नहीं, बल्कि मृतका युवती का सगा भाई ही है. भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर न सिर्फ अपनी बहन के प्रेमी को मौत के घाट उतारा बल्कि अगले ही दिन बहन की भी गला दबाकर हत्या कर दी.
घटना की शुरुआत 8 अगस्त को हुई, जब लहचूरा थाना क्षेत्र में नदी किनारे एक 19 साल के युवक का लहूलुहान शव मिला. पुलिस ने शव की शिनाख्त टहरौली थाना क्षेत्र निवासी विशाल अहिरवार के रूप में की थी. जांच में सामने आया कि विशाल को प्रेमिका युवती का भाई अरविंद और उसका दोस्त प्रकाश घर से नौकरी दिलाने के बहाने ले गए थे. दोनों ने लहचूरा थाना के सुनसान इलाके में नदी किनारे ले जाकर गर्दन पर चाकू से कई वार कर दिए. जिससे विशाल की मौत हो गई और आरोपी उसके शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए.
हत्या के अगले दिन यानी 9 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. आरोपी भाई अरविंद ने अपनी बहन से राखी भी बंधवाई, लेकिन उसी दिन उसे अपने प्रेमी विशाल की मौत की खबर मिली. युवती को शक हुआ कि हत्या के पीछे उसका भाई ही है. उसने यह सच्चाई सबके सामने लाने की बात की. भाई बहन को समझाने के बहाने चंद्रपुरा गांव की पहाड़ी पर ले गया और गला दबाकर उसकी भी हत्या कर दी. शव को थोड़ी दूर ले जाकर झाड़ियों में फेंक कर भाग निकला.
6 महीने से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस जांच में सामने आया कि लगभग छह महीने पहले मृतक विशाल और मृतका युवती प्रेम संबंध के चलते गांव से भाग गए थे. इस घटना का मुकदमा गरौठा थाने में दर्ज हुआ था. हालांकि बाद में दोनों लौट आए, लेकिन युवती के भाई को यह रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था. उसे गांव और समाज में इज्जत पर दाग लगने का डर था और इसी इज्जत को बचाने के लिए उसने डबल मर्डर की साजिश रच डाली.
पुलिस ने ऐसे किया डबल मर्डर का खुलासा
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि तकनीकी और मानवीय खुफिया तंत्र के जरिए पुलिस ने आरोपी भाई और उसके साथी को दबोच लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरी वारदात का सिलसिला बता दिया. फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.