अधारताल थाना क्षेत्र में एक युवती की उसके दोस्त ने आपत्तिजनक फोटो खींच लिया। उन फोटो के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करने लगा। परेशान युवती ने मामले की शनिवार को पुलिस में शिकायत पंजीबद्ध कराई है। 22 वर्षीय युवती की एक वर्ष पूर्व मनप्रीत सिंह पहवा नामक युवक से दोस्ती हुई। दोनों ने एक-दूसरे का फोन नंबर साझा किया और आपस में बातचीत करने लगे। लगभग तीन माह पूर्व एक दिन युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया। फिर दोनों साथ में घूमने गए। जहां, आरोपित ने युवती के साथ फोटो लिए।
Advertisement
- कुछ आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिया। फिर बाद में अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लेकमेल करने लगा। युवती से और फोटो मांगा।
- लोकलज्जा के भय से युवती, आरोपित के दबाव में आ गई। उसके बाद आरोपित ने युवती को कई बार अकेले में मिलने बुलाया। उसके साथ अश्लील हरकत की।
- बार-बार की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने 17 अप्रैल को आरोपित की बात मानने से मना कर दिया। इस पर आरोपित भड़क गया और युवती के घर पहुंच गया।
- उसकी बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दिया। आपत्तिजनक फोटो युवती के पिता और भाई को उसके मोबाइल फोन पर भेज दिया।
- तब युवती ने स्वजन को सब कुछ बता दिया। उनके साथ थाने में जाकर आरोपित के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कराया। पुलिस फरार आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिला को किया बदनाम
- किसी ने सोशल मीडिया पर छद्म नाम से प्रोफाइल बनाकर एक महिला के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट किए। उसे बदनाम करने का प्रयास किया।
- महिला ने मामले में शनिवार को घमापुर पुलिस से शिकायत की है। 45 वर्षीय महिला के परिचितों को सोशल मीडिया पर एक अनजान आइडी से आपत्तिजनक संदेश आए।
- यह संदेश महिला से संबंधित थे। महिला के अंतरंग संबंधों का दावा करते हुए आरोपित ने उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया था।
- महिला की एक सहेली को भी इस प्रकार के संदेश इंटरनेट मीडिया पर मिले तो उसने जानकारी साझा की।
- इस पर महिला ने अपने पुत्र के मोबाइल फोन पर उक्त फर्जी प्रोफाइल खोलकर देखा तो उसमें अश्लील बातें लिखी हुई थी।
- महिला का नाम लिखकर आरोपित ने अभद्र टिप्पणियां किया हुआ था। महिला ने तुरंत साइबर सेल को जांच के लिए शिकायत किया।
- इसकी भनक लगने पर आरोपित फर्जी प्रोफाइल पर महिला के और भी आपत्तिजनक बातें लिखने लगा।
- इससे परेशान होकर अब महिला ने घमापुर थाने में शिकायत की है। पुलिस आरोपित की पहचान का प्रयास कर रही है।
Advertisements