खुद को हिंदू बताकर छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया, रेप कर तस्वीरें वायरल करने की दी धमकी… निकाह का बनाया दबाव

झांसी जिले के मऊरानीपुर कस्बे से लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मऊरानीपुर थाने में एक पीड़ित छात्रा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक अफरोज पर आरोप लगया है. आरोप है कि कादम्बली निवासी अफरोज ने छात्रा से अपनी पहचान छुपाते हुए उसके सामने खुद को समीर आर्य बताकर हिंदू युवक के रूप में पेश किया.

फिर उसने छात्रा के सामने फोटो और बातचीत के जरिए खुद को हिंदू साबित किया. पीड़िता मऊरानीपुर की रहने वाली है. वो बीटीसी की छात्रा है. आरोप है कि अफरोज ने छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ भरोसे का रिश्ता बनाकर उसकी अस्मत लूट ली. छात्रा की मां का कहना है कि मेरी बेटी को जब युवक की असली पहचान का पता चला, तो उसने उससे दूरी बनाने की कोशिश की.

जबरन निकाह का बनाया दबाव और दी धमकी

यहीं से आरोपी की धमकियों और ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हुआ. आरोप है कि अफरोज ने पीड़िता की निजी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की तक धमकी दी. साथ ही अफरोज पीड़िता पर जबरन निकाह करने का दबाव बनाते हुए उसे जान से मारने की धमकियां भी देने लगा. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने यह तक कह दिया कि अगर उसने निकाह से इंकार किया तो वह आत्महत्या कर उसके पूरे परिवार को फंसा देगा.

आरोपी ने किया जहर खाने का नाटक

मामला तब और बिगड़ गया जब सोमवार को आरोपी पीड़िता के घर पहुंच गया. फिर घर के बाहर जहर खाने का नाटक करने लगा. उसने पीड़ता के परिजनों के सामने जहर की तरह दिखने वाली कोई पुड़िया फाड़ी और मुंह में डाल ली, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. पीड़ता के परिजनों तत्काल आरोपी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि आरोपी ने वास्तव में जहर नहीं खाया, बल्कि यह महज एक नाटक था, ताकि परिवार पर दबाव बनाया जा सके.

इस घटना के बाद पीड़िता के परिजन सीधे मऊरानीपुर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. उन्होंने पुलिस से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की. वहीं, इस प्रकरण में बजरंग दल के जिला संयोजक रोहित कुशवाहा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे और पीड़िता के आरोप पर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की.

मामले पर बजरंग दल का क्या कहना है?

बजरंग दल का कहना है कि यह मामला महज एक प्रेम-प्रसंग का नहीं बल्कि पहले से षडयंत्र किया हुआ लव जिहाद का उदाहरण है, जहां एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छुपाकर एक हिंदू लड़की का शोषण किया और अब धमकियों के जरिए उसे मजबूर करने की कोशिश कर रहा है. अब सोशल मीडिया पर यह खबर और आरोपी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

पुलिस अधिकारी मामले पर कुछ नहीं बोले

पीड़िता और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के अनुसार, खास बात यह है कि आरोपी की असली और फर्जी दोनों पहचान की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें एक में वह लाल तिलक लगाकर खुद को हिंदू दर्शाता नजर आ रहा है. इस गंभीर मामले में जब मीडिया ने पुलिस अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की, तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया.

फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक ना ही कोई गिरफ्तारी हो पाई है और ना ही पुलिस ने कोई रिपोर्ट पंजीकृत की है.

Advertisements