‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट

साहब! मेरे साथ धोखा हुआ है. मेरे पति की पहले से ही एक बीवी है. पति ने पहचान छिपाकर मुझसे शादी की. बाद में मेरा गर्भपात भी करवा दिया… बस इतना कहकर महिला फफक-फफककर रोने लगी. मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है. यहां महिला ने अपने ही पति पर धोखा देने और गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है.

Advertisement

मामला जानकीपुरम इलाके का है. पीड़िता ने पुलिस को बताया- जावेद ने अजय बनकर मुझसे दोस्ती की. फिर आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली. लेकिन उसके बाद वो मेरे साथ शारीरिक शोषण करने लगा. मैं सब कुछ बस यही सोचकर सहती रही कि पति एक दिन सुधर जाएगा. फिर जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो मेरा गर्भपात करवा दिया. उसके बाद मुझे इग्नोर करने लगा. जब मैंने पति को फोन किया तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. पता चला मेरे पति का नाम जावेद है और वह पहले से ही शादीशुदा है.

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी तहरीर में युवती ने कहा- बहराइच निवासी जावेद खान विकास नगर सेक्टर-1 में रहता था. पेशे से ड्राइवर जावेद से आते-जाते 2021 में मुलाकात हुई, जिसके बाद दोस्ती हो गई. तब जावेद ने अपना नाम अजय बताया था. उसने शादी की बात भी छुपाई. फिर 23 जुलाई 2022 को पुरनिया स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. शादी के कुछ महीने तक ठीक रहा. फिर जब मैं गर्भवती हुई तो वह मुझसे दूरी बनाने लगा. उसके बाद सितंबर 2024 में एक डॉक्टर के पास ले गया और खून की कमी का बहाना बनाकर गर्भपात करा दिया.

जावेद की पहली बीवी ने उठाया फोन

पीड़िता ने बताया कि कई दिनों से बात न होने पर मैं लगातार उसे फोन कर रही थी. एक दिन उसकी बीवी परवीन ने फोन उठाया. उसने कहा कि यह नंबर उसके पति जावेद खान का है. जानकारी होने पर मैंने जब जावेद से इसका विरोध किया तो उसने साथ रहने के लिए धर्म परिवर्तन और मांस खाने का दबाव बनाया.

Advertisements