Left Banner
Right Banner

3 बच्चों की मां को कहता था आंटी, उसी को दे बैठा दिल… पंचायत बुलाई और प्रमिका के पति के सामने भर दी मांग

शादी के बाद भी क्या प्यार हो सकता है? जी हां, बिल्कुल हो सकता है. आए दिन हम ऐसे कई मामले देखते और सुनते हैं जहां शादी के बाद कपल्स एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाते हैं. ठीक ऐसा ही एक मामला बिहार के वैशाली से भी सामने आया है. यहां पर तीन बच्चों की मां को गांव वालों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. वो बेडरूम में अपने बॉयफ्रेंड के साथ थी. खूब हंगामा बरपा तो महिला के बॉयफ्रेंड ने पंचायत बुला ली.

पंचायत में महिला का पति भी मौजूद था. वहां युवक ने गर्लफ्रेंड की मांग में सिंदूर भर दिया. पति खड़े-खड़े ये सब होता देखता रहा. उसने बस इतना कहा- मुझे इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है. ये अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहे. बस बच्चे मैं अपने पास रखूंगा. पति का बलिदान देख हर कोई हैरान रह गया. वहीं, पत्नी ने कहा- मेरे तीन बच्चों में से जो सबसे छोटा बेटा है वो मेरे बॉयफ्रेंड का ही है. प्रेमी ने भी इस पर हामी भरी.

ये अजब गजब मामला चकसिकंदर मंसूरपुर गांव का है. यहां तीन बच्चों की मां ने अपने पति को छोड़ अपने प्रेमी संग शादी रचा ली. गांव वालों ने महिला और उसके प्रेमी रूपेश को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. हंगामा बरपा तो रूपेश राम ने पंचायत बुलाई. पंचायत में रूपेश ने महिला पारो देवी की मांग सिंदूर से भर दी. फिर फिल्मी स्टाइल में उसका हाथ थामकर उसे अपने घर ले गया. यह शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

पति रमेश राम की प्रतिक्रिया

महिला के पति का नाम रमेश राम है. रमेश ने कहा- रूपेश पहले भी कई महिलाओं को प्रेम जाल में फंसा चुका है. मेरी बीवी से उसका अफेयक पिछले दो साल से चल रहा था. तीन साल पहले दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी. अब तो पंचायत के सामने उसने मेरी बीवी की मांग भर दी है. बीवी जहां भी रहे उसकी मर्जी है. मैंने हंसी खुशी उसे विदा किया है. मेरा परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. फिर भी बच्चों को मैं ही रखना चाहता हूं. वहीं, रूपेश का कहना है कि छोटा बेटा उसका है. तीनों बच्चों को वो रखना चाहता है. फिलहाल इस बात पर अभी फैसला नहीं हुआ है कि बच्चे किसके पास रहेंगे.

रूपेश राम की बात

उधर, रूपेश राम ने कहा कि पारो देवी संग उसका पिछले दो सालों से अफेयर चल रहा था. पारो को उसने 20 से 30 हजार रुपए भी दिए थे. क्योंकि रमेश इतना कमाता नहीं है. साथ ही कई सामान भी वो पारो को दे चुका है. पारो वैसे रिश्ते में उसकी आंटी लगती हैं. पारो का घर उसके घर से आधा किलोमीटर ही दूर था. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अफेयर शुरू हो गया.

 

Advertisements
Advertisement