सुजौली : थाना क्षेत्र में चार मासूम बेटियों को अपहरण कर उनके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी साइको अपराधी को पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. बेटियों के अपहरण के मामले में चार में केस दर्ज हैं.जून के अंतिम सप्ताह से बेटियों के गायब होने और उसके बाद उनके बरामद होने का सिलिसला चला.इससे थानाक्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस और एसओजी की टीम ने जाल फैलाया.उसमें अभियुक्त अविनाश पाण्डेय निवाली सुजौली को गिरफ्तार किया। उसने अपने कबूलनामे में सनसनीखेज खुलासे किए हैं.दरअसल सुजौली इलाके में सोती हुई बच्चियां या घर के बाहर खेल रही मासूम बेटियों को शिकार बनाता था.किडनेप कर उसी दिन छोड़ देता था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी यौन कुंठित साइको है। इसे सीताराम नहर पुलिया पर धर दबोचा है.एसपी राम नयन सिंह के मुताबिक दो मोबाइल बरामद हुए है.उसमें बेटियों के आपत्तिजनक फोटो मिले है.इसके विरूद्ध अपहरण व पाक्सो एक्ट में केस दर्ज थे.इससे गहन पूछताछ कर कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है। यौन कुंठित आरोपी को पुलिस इस तरह दबोचा एसपी रामनयन सिंह ने बताया कि सुजौली इलाके के एक गांव से मासूम के अपहरण की पहली वारदात हुई। दो जुलाई तक ऐसी वारदातें हुई.
केस भी दर्ज कराए गए। हर वारदात के बाद उसी दिन शाम को अपह्त बालिका पुलिस की सक्रियता के बाद बरामद भी हो गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वाट सहित पांच टीमे गठित की गई थी.पीड़ित बेटियों से पूछताछ में पता चला कि युवक के छोटे बाल है.हाथ पर टेंटु है.शराब पीता है.अपहत से हरकत के बाद टाफी खिलाता है.कोल्ड ड्रिंक पिलाता है.एसपी ने बताया कि गठित पांच टीमे लगातार काम करती रहीं। आरोपी अविनाश को बाजपुर बनकटी सीताराम नहर पुलिया के पास धर दबोचा गया.
बताया जा रहा हैकि अपहृत बेटियों की उम्र आठ से भी कम है। नशे का भी आदी है.साइकिल से कई किलोमीटर दिन में इलाकों में घूमता था साइको अपराधी साइकिल से दिन भर कई किलोमीटर घूमता था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर चार केस दर्ज किए गए हैं.बच्चियों ने बताई शिनाख्त, उसी आधार पर पकड़ा गया पुलिस ने बच्चियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हाथ पर टैटू है और काला पैंट पहनता है.शराब पीता है.बाल छोटे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने खाका तैयार किया. और अभियुक्त की तलाश प्रारम्भ की गयी.
क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया.अपराध शाखा की सर्विलांस टीम द्वारा घटनास्थलों के बीटीएस निकालकर उनका विश्लेषण किया गया.कई व्यक्तियों से पूछताछ की गई। महिला अपराध से सम्बन्धित जेल से रिहा अपराधियों से पूछताछ की गयी और आम जनता से भी सहयोग प्राप्त किया गया.इसी में अविनाश पाण्डेय निवासी सुजौली को संदिग्ध के तौर पकड़ा गया.
हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी और मोबाइल चेक किया गया उसके मोबाइल में उपरोक्त पीड़िताओं के साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो जैसे महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले.चाकलेट-टॉफी की लालच देकर बच्चियों को बुलाता था पूछताछ में अभियुक्त ने अकेले ही उक्त घटनाओं को करना बताया। उसने कबूल किया कि पीड़िताओं को उनके घर से चॉकलेट, टॉफी, नमकीन आदि का लालच देकर अपहृत कर जंगल में ले जाकर उनके साथ यौन हिंसा करता था.सभी पीड़िताओ द्वारा अभियुक्त की पहचान भी की गयी है.घटनाओं में प्रयुक्त साइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया गया.
आरोपित के पकड़े जाने के बाद अब ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है.एसपी ने घटना का राजफाश करने में महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाले थाने के दो उपनिरीक्षक रवीन्द्र तिवारी, मार्कडेंय मिश्रा का दस हजार, स्वाट टीम को 15000,सुजौली पुलिस को 15000 व सर्विलांस टीम को 10 हजार का नकद पुरस्कार दिया है.