उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यह एक महिला ने अपने ही पति पर 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने और उसके सामने कपड़े बदलने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.
पीड़िता महिला कैंट क्षेत्र की एक कॉलोनी में 14 साल की एक बेटी और 11 साल के एक बेटे के साथ रहती है. उसने पुलिस को बताया कि उसका पति पहले एक अपराध के मामले में रामपुर जेल में बंद रह चुका है. जेल से बाहर आने के बाद उसके व्यवहार में बदलाव आ गया. उसने अपनी ही बेटी पर गलत नजर डालनी शुरू कर दी. महिला का आरोप है कि जब घर में कोई नहीं होता था, तो वह बेटी से अश्लील बातें करता और अपने सामने कपड़े बदलने के लिए मजबूर करता था.