दफ्तर में बगैर कपड़ों के घूमते थे और…’, कारोबारी ब्रायन जॉनसन पर लगे सनसनीखेज आरोप 

टेक बिजनेसमैन और एंटी-एजिंग एक्सपेरिमेंट को लेकर चर्चा में रहने वाले ब्रायन जॉनसन के खिलाफ वर्किंग प्लेस पर गलत बर्ताव करने के आरोप लगे हैं. अरबपति कारोबारी पर अपने स्टार्टअप ब्लूप्रिंट के ऑफिस में बगैर कपड़ों के घूमने और सह कर्मियों के साथ सेक्सुअल टॉक करने के आरोप हैं. उनकी कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने अब गोपनीयता समझौते को चुनौती दी है.

Advertisement

महिला कर्मियों से छेड़छाड़ के आरोप

इन आरोपों के बाद ब्रायन जॉनसन फिर से सुर्खियों में हैं. कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने जॉनसन पर वर्किंग प्लेस का माहौल बिगाड़ने का आरोप भी लगाया है. पूर्व कर्मचारियों के मुताबिक जॉनसन अक्सर काम के घंटों के दौरान कम कपड़ों में घूमते थे और यहां तक कि अपनी सेक्सुअल एक्टिविटीज के बारे में भी चर्चा करते थे. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वह ब्लूप्रिंट की महिला कर्मचारियों के साथ भी छेड़खानी वाली बातें करते थे, जिससे कर्मचारी असहज हो जाते थे.

जॉनसन की ओर से अपनी पब्लिक इमेज और लोगों को कंट्रोल करने के लिए गोपनीयता समझौतों की जांच के बीच ये आरोप सामने आए हैं. कम से कम तीन पूर्व कर्मचारियों ने नेशनल लेबर रिलेशंस बोर्ड (nlrb) में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें इन समझौतों की वैधता को चुनौती दी गई है और जॉनसन पर असहमति को दबाने का आरोप लगाया गया है.

साइन कराते हैं सीक्रेट कॉन्ट्रैक्ट

पूर्व कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील मैट ब्रुएनिग ने कहा कि जॉनसन इन समझौतों का इस्तेमाल करके लोगों को चुप रहने के लिए मजबूर करते थे. उन्होंने कहा कि उनका मसकद कॉन्ट्रैक्ट की आड़ में कर्मचारियों की असहसमति को दबाना था. जॉनसन की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट जेमी कॉन्टेन्टो ने कहा कि वह डॉक्यूमेंट सही नहीं लगे थे लेकिन अपनी नौकरी खोने के डर से मजबूरी में इस पर साइन किए थे.

ये आरोप जॉनसन और उनके स्टार्टअप ब्लूप्रिंट के सामने नई चुनौतियों लेकर आए हैं, जो कथित तौर पर वित्तीय मुद्दों और प्रोडेक्ट की क्वालिटी को लेकर चिंताओं का सामना कर रही है. जॉनसन ने अपनी सफाई में इस सीक्रेट कॉन्ट्रैक्ट के इस्तेमाल का बचाव किया है. ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि समझौते स्पष्ट सीमाएं और अपेक्षाएं बनाने की कोशिश करते हैं, ताकि विश्वास को संयोग पर न छोड़ा जाए.

जॉनसन ने आरोपों पर दी सफाई

उन्होंने लिखा कि मैं सोशल मीडिया पर न्यूड फोटो पोस्ट करता हूं, मैं रात में अपने इरेक्शन पर नज़र रखता हूं, मेरी टीम मेरे सीमन हेल्थ पर खुलकर चर्चा करती है. हम मज़ेदार मीम्स बनाते हैं. लोगों को बिना सोचे-समझे जाने देने के बजाय, हम पहले ही लिखित रूप में इसकी जानकारी दे देते हैं, ताकि कोई हैरान हो. उन्होंने आगे कहा कि यह कोई ज़बरदस्ती नहीं है.

जवान रहने के लिए अजीब उपाय

टेक मिलेनियर ब्रायन की उम्र 47 साल है लेकिन वह 20 से भी कम उम्र के दिखते हैं. वह अपनी उम्र कम करने के लिए अजीब तरह के उपाय करते रहते हैं जो अक्सर चर्चा का विषय बन जाते हैं. वह अपनी हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए कई मशीनों का सहारा लेते हैं और डॉक्टरों की एक टीम हर घंटे उनकी निगरानी करती है. उन्होंने एक बयान में कहा था कि जवान दिखने के लिए वह रोजाना 100 से भी ज्यादा गोलियां खाते हैं.

Advertisements