होटलों में भेजता था लड़कियां, वसूलता था मोटी रकम… पुलिस ने किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां होटल में देह व्यापार के नाम पर लड़कियों की सप्लाई करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने युवक के पास से कई लड़कियों की फोटो, क्यू आर कोड सहित मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement

मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 का है जहां के रहने वाले युवक नौशाद के पास पुलिस को शिकायती पत्र मिला था, जिसके बाद पूछताछ करने के लिए गई हुई थी. पुलिस ने उसके मोबाइल की भी जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने नौशाद के मोबाइल फोन के अंदर कई लड़कियों की फोटो, कई मोबाइल नंबर से चैटिंग मिली. वहीं इसके साथ ही आरोपी के मोबाइल पर लड़की को होटल भेजने पर पैसे के लेन देन की भी जानकारी मिली है. पुलिस ने आरोपी नौशाद से पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा किया

आरोपी नौशाद जिले के आसपास के इलाकों के होटल में लड़कियों को सप्लाई करने का एक बड़ा नेटवर्क चलता था. आरोपी नौशाद ने बताया की वह होटलों में लड़कियों की सप्लाई करता था जिसके बदले उसको मोटी रकम मिलती थी. कुछ लोग लड़की भेजने के बाद पैसा नगद देते थे, तो वहीं कुछ लोग क्यूआर कोड पर पैसा देते थे. इसके अलावा आरोपी ने इस मामले में कई अन्य बातों का भी खुलासा किया है. पुलिस को शक है कि इसके साथ और भी लोग शामिल हो सकते हैं. पूछताछ के बाद मामले की जांच की जा रही है.

ये कह रही पुलिस

गौरीगंज थाना प्रभारी श्याम नारायण पाण्डेय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. साथ ही इसके साथ जुड़े अन्य लोगों कीतलाशजारीहै. इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. पूरे मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisements