मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें आर्मी की वर्दी पहनकर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम विकास गुप्ता है, जिसने आर्मी में भर्ती होने के इच्छुक युवक मोहित बख्शी से 30,000 की ठगी की.
जानकारी के अनुसार, मोहित बख्शी ने आर्मी में भर्ती के लिए परीक्षा दी थी, लेकिन वह मेडिकल टेस्ट में असफल हो गया. इसी दौरान उसकी मुलाकात विकास गुप्ता से हुई, जिसने खुद को आर्मी का अधिकारी बताते हुए मोहित को मेडिकल टेस्ट में पास करवाने का भरोसा दिया. विकास ने इसके बदले 30,000 की मांग की. मोहित ने पैसे दे दिए, लेकिन फिर भी मेडिकल टेस्ट में पास नहीं हो पाया. इस पर मोहित ने आर्मी अधिकारियों से संपर्क कर मामले की जानकारी दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इंडियन आर्मी से बर्खास्त किया गया है आरोपी
जांच में पता चला कि विकास गुप्ता पहले आर्मी में पदस्थ था, लेकिन उसकी अनुशासनहीनता और गलत हरकतों के कारण उसे बर्खास्त कर दिया गया था. बर्खास्तगी के बाद भी उसने आर्मी की वर्दी पहननी नहीं छोड़ी और इसी पहचान का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने लगा.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गोरा बाजार थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि विकास ने मोहित बख्शी के अलावा और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विकास लंबे समय से इस तरह की ठगी कर रहा था.
एसपी ने कहा- आरोपी पर सख्त कार्रवाई होगी
इस घटना के बाद आर्मी के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं और इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं. आर्मी क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों से सुरक्षा पर भी सवाल उठते हैं. जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने बयान में कहा कि आरोपी की अन्य गतिविधियों की भी जांच की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह मामला उन युवाओं के लिए भी सबक है, जो आर्मी में भर्ती होने के लिए गलत माध्यमों का सहारा लेने की कोशिश करते हैं. इस घटना ने दिखाया है कि ठगी के ऐसे मामलों से सतर्क रहना और सही प्रक्रिया का पालन करना कितना जरूरी है. फिलहाल पुलिस और आर्मी अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रहे हैं.