किस्मत भी अजीब चीज़ है…कब किसी बदल जाए कोई नहीं जानता. अक्सर कई ऐसी कहानियां सुनने को मिलती हैं, जिसमें लोग फर्श से अर्श तक का सफर तय करते हैं. ये सब तभी मुमकिन है, जब किस्मत आपका साथ दे. एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके साथ किस्मत का ये खेल होगा. उनकी भी तकदीर बदलेगी और वो मनोरंजन की दुनिया की टॉप एक्ट्रेस बन जाएंगी. फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले एक्ट्रेस योगा सिखाकर अपनी जिंदगी का गुजारा किया करती थीं, लेकिन फिल्मों में कदम रखते ही वो साउथ की टॉप एक्ट्रेस बन गईं.
ये टॉप एक्ट्रेस कोई और नहीं साउथ की अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी हैं. अनुष्का शेट्टी साउथ का बड़ा नाम हैं. उन्होंने साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में दी हैं. अनुष्का का जन्म 7 नवंबर 1981 को हुआ था. फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस योग इंस्ट्रक्टर की जॉब किया करती थीं. वो लोगों को योगा सिखाया करती थीं. एक बार अनुष्का रोजाना की तरह योगा सीखा रही थीं, तभी उनपर डायरेक्टर मेहेर रमेश की नजर पड़ी. पहली ही नजर में डायरेक्टर को अनुष्का भा गईं और उन्होंने उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर दे दिया.
जब राजामौली ने किया अनुष्का को फोन
उसी एक मौके ने अनुष्का को योगा इंस्ट्रक्टर से सीधा हीरोइन बना दिया. मेहेर रमेश ने अनुष्का के लिए पुरी जगन्नाध से बात की. उन्होंने हामी भरी और उन्हें एक्टिंग का मौका मिल गया. साल 2005 में अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म ‘सुपर’ रिलीज हुई. हालांकि उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिर उन्हें ‘महानंदी’ में काम करने का मौका मिला. लेकिन उनकी सोई किस्मत के ताले जब खुले, तो हर कोई उनकी कामयाबी देखता ही रह गया. दरअसल डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अनुष्का को फोन किया. इस एक फोन ने सारी बाजी ही पलटकर रख दी.
अनुष्का की दो फिल्मों ने छापे 2400 करोड़
साउथ के बड़े डायरेक्टर राजामौली ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ की देवसेना के किरदार के लिए अनुष्का शर्मा से बात की. उन्होंने तुरंत हामी भर दी और देवसेना बनकर एक्ट्रेस ने सभी का दिल जीत लिया. ‘बाहुबली’ में देवसेना के किरदार को लोगों का भर-भरकर प्यार मिला. इसके बाद उन्होंने ‘रुद्रमादेवी’, ‘अरुंधती’, और ‘वेदम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किया. ये बात तो किसी से छिवपी नहीं है कि बाहुबली और बाहुबली 2 ने कुल मिलाकर 2400 करोड़ रुपये का छप्परफाड़ कलेक्शन किया था. अब अनुष्का की कुल संपत्ति 140 करोड़ बताइई जाती है.