गर्लफ्रेंड के साथ खा रहा था चाउमीन, मां ने देखा तो कर दी बेटे की पिटाई, लड़की को भी घसीटा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपनी मां से चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने गए युवक को सरेआम पिटाई झेलनी पड़ी. दरअसल, वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक चौराहे के पास चाऊमीन खा रहा था. वहां से अपने पति शिवकरण के साथ गुजर रही युवक की मां सुशीला ने जैसे ही उसे देखा वह अपना आपा खो बैठी. वह चिल्लाई तो इसी दौरान युवक की गर्लफ्रेंड उसे अपनी स्कूटी पर बैठकर भागने लगी. युवक की मां ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया और फिर जो हुआ सब देखते रह गए. मां ने सबसे पहले बेटे को चप्पलों से पीटा, उसके बाद अपनी प्रेमिका को बाल घसीट घसीटकर मारने लगी. इस दौरान चारों तरफ भीड़ जमा हो गई. लोगों ने किसी तरह दोनों को छुड़ाकर पुलिस के हवाले किया.

Advertisement

गुजैनी के रहने वाली एक लड़की शुक्रवार को अपने प्रेमी से मिलने रामगोपाल चौराहे पहुंची. वहां पनकी का रहने वाला उसका प्रेमी रोहित उससे मिलने आया था. लड़की स्कूटी लेकर चौराहे पर पहुंची तो दोनों ने एक चाऊमीन की दुकान पर जाकर चाऊमीन खाना शुरू कर दिया. लड़का अपनी मां से झूठ बोलकर आया था. इस दौरान मां किसी काम से चौराहे से निकली तो उसने अपनी बेटे को उसके प्रेमिका के साथ चाऊमीन खाते हुए देख लिया. फिर तो मां आग बबूला हो गई और उसने चौराहे पर ही दोनों को उल्टा सीधा कहना शुरू कर दिया.

लड़की स्कूटी पर अपने प्रेमी को बैठकर भागने लगे लेकिन मां सुशीला ने दौड़कर उसको पकड़ लिया, इसके बाद उसने पहले बेटे को चप्पलों से मारा इसके बाद उसकी प्रेमिका उसको बचाने की कोशिश करने लगी तो उसने उसके भी बोल पड़कर घसीट दिया.

पुलिस भी मौके पर पहुंची तो दोनों को पकड़ कर थाने ले आई. यहां दोनों को समझा बुझाकर उनके घर भेज दिया गया. इस मामले में एडीसीपी महेश कुमार का कहना है चौराहे पर मारपीट की सूचना पर पुलिस गई थी. लड़का लड़की को मां बाप के साथ थाने लाया था, जहां किसी पक्ष ने कोई एप्लीकेशन नहीं दिया. लड़की को समझाकर परिजनों के साथ भेज दिया गया है. लड़का भी अपने परिवार के साथ घर चला गया है.

Advertisements