बिहार की राजधानी पटना में घटी एक घटना में भतीजे ने घर में घुस कर चाचा को गोली मार दी. गोली लगने के बाद चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में शख्स को अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया है कि शनिवार की दोपहर राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित हाई स्कूल गली के निवासी 65 साल के सूरज यादव को उनके ही भतीजे झुंझुनू यादव ने घर में घुसकर एक के बाद एक दो गोलियां मारी. गोली लगने के बाद सूरज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. एक गोली उन्हें मुंह में लगी तो दूसरी उन्हें सिर पर जा लगी. घर में घुस कर गोली मारे जाने के बाद घर में कोहराम मच गया.
बताया जा रहा है कि सूरज यादव हाल ही में सचिवालय से रिटायर हुए थे. वहीं आरोपी भतीजे झुंझुनू यादव के बारे में यह जानकारी सामने आ रही है कि वह पहले भारतीय सेना में कुक के पद पर कार्यरत था लेकिन कार्य में अनियमितता के कारण उसे सेना से हटा दिया गया था. हटाये जाने के बाद झुंझूनू यादव अपने घर पर ही रहा करता था. आए दिन उसका विवाद अपने चाचा से होता रहता था.
कई बार हो चुका था चाचा-भतीजे का झगड़ा
स्थानीय लोगों ने बताया है कि भतीजा झुंझनू यादव और चाचा सूरज यादव के बीच पहले भी कई बार तू-तू, मैं-मैं हो चुकी है. भतीजा आए दिन अपने चाचा को गोली मारने की धमकियां देता रहता था. आखिरकार उसने मौका देखा और चाचा को जाकर गोली मार दी. गोली मारने की घटना से पहले आरोपी युवक अपने चाचा सूरज यादव के घर पहुंचा था. चाचा के घर पर किसी बात से वह बहुत ज्यादा नाराज हो गया. गुस्से में वह घर गया और पिस्टल उठा लाया जिससे उसने चाचा को गोली मार दी.
परिवार की तरक्की से जलता था भतीजा
वहीं मृतक सूरज यादव की बेटी ने बताया कि उसका चचेरा भाई उसके परिवार की तरक्की को देखकर जलता था और लगातार उसके पिता और मां को जान से मारने की धमकी दिया करता था. शनिवार को झुंझुनू यादव ने सूरज यादव को घर में घुसकर गोली मार दी. इधर मामले की जानकारी मिलते ही कंकड़बाग थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.