अयोध्या : श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रद्धालु महिलाओं के साथ शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है. राम जन्मभूमि परिसर के निकट स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उनके नहाते समय एक युवक ने चुपके से वीडियो बना लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही अयोध्या पुलिस सक्रिय हो गई और तत्काल आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान सौरभ नामक युवक के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बहराइच जिले का निवासी है और अयोध्या स्थित उक्त गेस्ट हाउस में कर्मचारी के रूप में कार्यरत था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सौरभ के मोबाइल से कई आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं। पीड़ित परिवार काशी से शुक्रवार सुबह अयोध्या दर्शन के लिए आया था। गेस्ट हाउस में रुकने के दौरान महिलाओं ने स्नान करते समय वीडियो बनाए जाने की बात बताई और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस की प्रारंभिक जांच के बाद यह मामला संज्ञान में आया कि जिस गेस्ट हाउस में यह घटना हुई, वह अयोध्या विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाया गया है. विकास प्राधिकरण ने गेस्ट हाउस संचालक को नोटिस भी जारी कर दिया है.
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही गेस्ट हाउस को सील किया जा सकता है. अयोध्या जैसे पवित्र स्थल पर ऐसी घटना सामने आना न केवल निंदनीय है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है.