गाजियाबाद: धार्मिक आयोजन में थूक-थूककर बना रहा था रोटी, रंगे हाथ पकड़ाया

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जागरण के एक कार्यक्रम में थूक कर रोटी बनाए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया. सूचना लगते ही मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान शावेज के रूप में हुई है. पूरा मामला टीला मोड़ इलाके का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी जागरण के कार्यक्रम के लिए खाना बना रहा है. आरोपी लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं. जब वह रोटी को तंदूर की भट्ठी में डालने वाला होता है, तभी रोटी पर 2 से 3 बार थूक देता है. फिर भट्ठी में डाल देता है. आरोपी के इस कृत्य का मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और जागरण के आयोजक लोगों को दिखा दिया.

थूक कर बना रहा था रोटी

थूककर रोटी बनाने का वीडियो देखते ही लोग आक्रोशित हो गए. जिसके बाद बड़ी संख्या में अन्य लोग भी एकत्रित हो गए और पुलिस को भी बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में रोटियों पर थूक लगाकर बनाने का मामला सामने आया है.

जागरण के कार्यक्रम में बन रहे खाने में रोटी पर थूक लगाने के मामले में टीला मोड़ पुलिस ने वीडियो के आधार आरोपी शावेज (SHAVEZ) को गिरफ्तार किया है . शावेज़ तंदूर पर रोटी बनाने के लिए आया था और रोटी बनाने के दौरान उसे पर थूक लगाकर बनाने लगा. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements