‘स्कूटी पर था, हेलमेट पहने था…’, संसद के पास चेन स्नैचिंग की शिकार महिला सांसद ने क्या-क्या बताया

दिल्ली के वीवीआईपी इलाके चाणक्युपरी में सोमवार सुबह तमिलनाडु की महिला सांसद से चेन झपटमारी का मामला सामने आया है. महिला सांसद सोमवार सुबह वॉक के लिए निकली थी तभी स्कूटी सवार शख्स ने उनकी चेन झपट ली. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए पुलिस की दस टीमों का गठन किया गया है.आर. सुधा तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने इस घटना की पूरी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि चाणक्यपुरी इलाके में पोलैंड दूतावास के पास आज सवेरे उनकी सोने की चेन छीन ली गई. इस दौरान खुद को बचाने की कोशिश में उन्हें कुछ चोटें भी आईं हैं.

गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर बताई आपबीती

महिला सांसद आर. सुधा ने चेन स्नैचिंग की घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी और आपबीती बयां की. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि मैं तमिलनाडु से सांसद हूं और मैं संसदीय कार्यवाही में नियमित तौर पर हिस्सा लेती हूं. मुझ जैसे कई सांसदों को आधिकारिक आवास अभी तक मुहैया नहीं हो सका है इस वजह से मैं पिछले एक साल से तमिलनाडु हाउस में रह रही हूं. जब भी मुझे समय मिलता है, मुझे मॉर्निंग वॉक पर जाना पसंद है, ये मेरी हॉबी है.

उन्होंने बताया कि चार अगस्त की सुबह मैं और राज्यसभा की महिला सांसद वॉक के लिए निकले थे. सुबह लगभग 6.15 से 6.20 बजे के बीच जैसे ही हम पोलैंड एंबेसी के गेट नंबर तीन और गेट नंबर चार के पास पहुंचे. हेलमेट पहना एक शख्स स्कूटी चलाता हुआ हमारे पास हुआ. उसका पूरा चेहरा ढका हुआ था और मेरी सोने की चेन खींचकर भाग गया.

वह बताती हैं कि वह बहुत कम स्पीड से सामने से आ रहा था तो हमें संदेह नहीं हुआ. लेकिन जैसे ही उसने मेरी गर्दन से चेन खींची. मुझे गर्दन पर कई चोटें भी आईं. मैं किसी तरह गिरने से बची. हमने मदद के लिए गुहार लगाई. कुछ देर बाद हमें दिल्ली पुलिस की एक मोबाइल पैट्रोल वाहन मिला, जिनसे हमने घटना की शिकायत की. हमसे लिखित में शिकायत करने को कहा गया.

सांसद ने बताया कि चाणक्यपुरी जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में एक महिला पर यह हमला किया गया है, जो सांसद है. अगर अत्यधिक सुरक्षित जोन में महिला सुरक्षित रूप से घूम नहीं सकती तो वो और कहां सुरक्षित महसूस करेगी? इस झपटमारी में मेरी गर्दन पर चोटें आई हैं. मेरी सोने की चेन चार ग्राम से ज्यादा की थी और मैं इस घटना से सदमे में हूं. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अपराधी का पता लगाकर उसे अरेस्ट किया जाए.

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस का कहना है कि महिला सांसद बीते एक साल से दिल्ली के तमिलनाडु भवन में रह रही थीं. वह हमेशा की तरह सोमवार सुबह वॉक के लिए निकली थी तभी अज्ञात हमलावरों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए. इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 से ज्यादा टीमें बनाई हैं. सीसीटीवी कैमरे के अलावा डंप डेटा भी खंगाला जा रहा है. ये मामला हाई प्रोफाइल है इसलिए नई दिल्ली  के डीसीपी खुद चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं, जहां मामला दर्ज है. वह इस चेन स्नेचिंग की वारदात को खुद मॉनिटर कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर रही हैं. इस घटना के बाद तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

वहीं, बताया ये भी जा रहा है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी महिला सांसद सुधा को लोकसभा स्पीकर के पास लेकर गई थीं, जहां संभवत: उन्होंने घटना की शिकायत की.

Advertisements