‘सुहागरात पर दूर-दूर भाग रहा था, फिर पता चला…’, दुल्हन ने रो-रोकर खोली दूल्हे की पोल, सुनकर पुलिस भी सन्न

शादी करना किसी भी लड़की का एक सपना होता है. हर लड़की चाहती है कि उसे एक परफेक्टर पार्टनर पति के रूप में मिले. हालांकि, कई चीजों में लड़कियों के एडजस्ट भी करना पड़ता है. लेकिन क्या हो जब पता चले कि आपने जिससे लड़के से शादी की है, वो गे है. यानी उसे महिलाओं में नहीं बल्कि मर्दों में दिलचस्पी है. जी हां, ऐसा ही एक मामला बिहार के बेगूसराय से सामने आया है. यहां एक दुल्हन बड़े ही अरमानों के साथ ब्याह कर अपनी ससुराल आई. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन को पति की ऐसी असलियत पता चली कि उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.

Advertisement

मामला सिंघौल थाना क्षेत्र का है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी में करीब दो करोड़ रुपये खर्च हुए. शादी के बाद पता चला कि उसका पति समलैंगिक है. महिला ने अपनी शिकायत में ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने मोटे दहेज के लिए धोखे से उसकी शादी कराई है.

हालांकि, पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि शादी के बाद से ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित भी करते थे.

महिला ने बताया कि जब उसे पता चला कि उसका पति समलैंगिक है तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. अब इस घटना की चर्चा चारों तरफ हो रही है. बता दें कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें शादी के बाद पति और पत्नी के राज खुले हैं और फिर पुलिस कार्रवाई हुई है.

सुहागरात पर टच नहीं किया

पीड़िता ने कहा- जब मेरा रिश्ता हुआ था तो पति मीठी-मीठी बातें करता था. मुझे लगा कि यही मेरा मिस्टर परफेक्ट है. लेकिन शादी के बाद सुहागरात पर पति ने मुझे टच भी नहीं किया. इससे मुझे अटपटा जरूर लगा, लेकिन मैंने दिल का मना लिया. फिर यही चीज रोज होने लगी. उसके बाद मुझे पता चला कि मेरा पति तो गे है. यह बात मैं बर्दाश्त न कर पाई. ससुराल में जब मैंने इ, बारे में बात की तो भी मेरा किसी ने समर्थन नहीं किया. उल्टा मुझे ही प्रताड़ित किया जाने लगा.

Advertisements