धर्म पूछकर मारी गई गोली!’—हिंदू युवा वाहिनी का फूटा गुस्सा, सर्जिकल स्ट्राइक की मांग तेज

 

मिर्ज़ापुर : कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में निरीह मारे गए नागरिकों की मौत पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता उबल पड़े. बुधवार को हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर इस घटना पर रोष प्रकट किया.

मांग की गई आंतवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हो. इस दौरान लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए. हिन्दू युवा वाहिनी के निर्वतमान जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने कहा कि कश्मीर में पर्यटकों का धर्म पूछकर जिस तरीके से गोली मारी गई है इससे स्पष्ट है कि पूरी दुनिया में इस्लामिक आतंकवाद एक गंभीर समस्या बन गया है.

धर्म के आधार पर हत्या करने वाले ऐसे क्रूर आतंकवादियों का सम्पूर्ण खात्मा होना जरूरी है. इसलिए भारत सरकार से मांग है कि सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए इस घटना में शामिल सभी आतंकियों को मार गिराए. कहा कि कश्मीर में अमन चैन शांति जब लौट रही थी ऐसे वक्त में किया गया यह कायराना हमला क्रूरता की पराकाष्ठा है.

पूरी दुनिया को इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ एकजूट होना होगा नहीं तो मानवता नहीं बचेगी. भारत सरकार आतंकियों के साथ सख्ती से निपटे और कश्मीर में सुरक्षा सुनिश्चित करे. इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रमुख रूप से सुनील सिंह, अंशु साहू, पवन मालवीय, बालाजी, सुधीर गुप्ता, धर्मेन्द्र शर्मा, संतोष शर्मा, हेमंत सिंह, हरिहर प्रताप सिंह, सुरेश गुप्ता, विजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisement