शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो चाकू मार दिया! दमोह के कपड़ा बाजार में दिनदहाड़े हमला

दमोह : टोपी लाइन इलाके में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है कपड़ा बाजार में एक व्यापारी पर चाकू से हमला किया गया है.हमला करने वाला कोई और नहीं, बल्कि सामने की दुकान में काम करने वाला कर्मचारी था, जो शराब पीने के लिए पैसे मांगने आया था.मना करने पर उसने वारदात को अंजाम दिया.

घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है जहा दमोह के टोपी लाइन कपड़ा बाजार में अफरा-तफरी मच गई, जब एक कपड़ा व्यापारी पर चाकू से हमला कर दिया गया.घायल व्यापारी विकास सिंधी को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

घायल व्यापारी विकास सिंधी ने बताया की “प्रशांत मेरे पास शराब के लिए पैसे मांगने आया था। मैंने मना किया तो उसने चाकू मार दिया और गल्ले से 700 रुपए भी ले गया.”

विकास ने बताया कि आरोपी प्रशांत सोनी पास ही की दुकान ‘जैन कपड़े’ में काम करता है। दोनों के बीच किसी तरह का कोई पुराना विवाद नहीं था। एक दिन पहले ही दोनों ने साथ में बैठकर चिप्स खाए थे.

“प्रशांत हमारे यहां काम करता था.घटना क्यों हुई, इसकी हमें भी जानकारी नहीं है.”

घटना के बाद आरोपी प्रशांत मौके से फरार हो गया। अस्पताल चौकी पुलिस ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। टीआई मनीष कुमार ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.आरोपी अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

Advertisements
Advertisement