औरंगाबाद : जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव से एक व्यक्ति की शव बरामद किया गया हैं.मृतक की पहचान अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के उपध्या बिगहा निवासी 26 वर्षीय रामबाबू चंद्रवंशी के रूप में की गई हैं.मृतक के शरीर पर चाकू और धारदार हथियार के निशान मिले हैं। परिजनों ने हत्या के बाद शव को गढ़े में फेंके जाने की आशंका जताई है.
ऑटो चलाकर परिवार का करता था भरण-पोषण
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के मुताबिक ससुराल से एक किलोमीटर पहले पानी भरे एक गढ़े में मृतक का शव मिला है.घटनास्थल के पास मृतक बाइक गिरी हुई थी। घटना को लेकर बड़े भाई धनंजय चंद्रवंशी ने बताया कि रामबाबू रविवार रात करीब 10 बजे ससुराल जाने ते लिए घर से निकला था.सुबह किशुनपुर गांव के बाहर उसका शव मिला.
2023 में उसकी शादी हुई थी.एक बेटा है, जिसकी उम्र सिर्फ तीन महीने है.ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था.शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं, हत्या के बाद शव को गढ़े में फेंके जाने की आशंका है। इस घटना से परिजनों में शोक व्याप्त हैं.परिजनों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे.कागजी प्रक्रिया के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.बयान के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही हैं.