Left Banner
Right Banner

मां के सिर से भगा रहा था भूत, तभी गायब हो गई उसकी बेटी, तांत्रिक का भी पता नहीं… क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक तांत्रिक एक नाबालिक लड़की को लेकर फरार हो गया. लड़की के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. लड़की की मां ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है. मामला कोतवाली इलाके का है. आरोपी तांत्रिक का नाम दयाराम (उम्र 60 वर्ष) है और वहमऊ का रहने वाला है.

तांत्रिक दयाराम गाजीपुर के रजदेपुर इलाके की एक महिला के ऊपर कथित प्रेत साया को दूर करने के लिए आए दिन आता रहता था. इसी दौरान उसकी 13 साल की बेटी गायब हो गई. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि दयाराम भी काफी दिनों से अपने घर से गायब है. लड़की की मां को शक है कि तांत्रिक ने ही उसकी बेटी को भगाया है.

भूत-प्रेत भगाने के नाम पर घर आता था तांत्रिक

महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी काफी बीमार रहती थी. उसे किसी ने बताया कि उसकी पत्नी के ऊपर भूत प्रेत का साया है. उसने मऊ के रहने वाले 60 वर्ष दयाराम से संपर्क किया और उससे इस संबंध में पूजा पाठ (ओझाई) करने की बात कही. इसके बाद दयाराम ने कई बार पूजा पाठ किया.

आरोप है कि पूजा पाठ के दौरान दंपति की बेटी पर दयाराम की नजर आ गई. फिर एक दिन शाम को जब दयाराम उसके घर ओझाई करने के लिए पहुंचा, तब उस वक्त उसके घर में बीमार महिला के साथ उसकी 13 वर्ष की बेटी थी. पूजा पाठ करने के बाद दयाराम उसकी बेटी के साथ कहीं फरार हो गया.

अचानक घर से गायब हो गई बेटी

जब पीड़ित व्यक्ति अपने घर पहुंचा और बेटी को नहीं पाया, तब काफी खोजबीन की. नहीं मिलने पर उसने थक हार कर इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. उसने बताया कि 15 मई को शाम 7:00 बजे उसकी बेटी अपने घर से गायब हो गई है, जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल पाई है. पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है.

Advertisements
Advertisement