Rain Alert: गुजरात-राजस्थान-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में पूरे हफ्ते बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

साल 2024 में मॉनसून की दस्तक तय समय पर हुई और देश के अधिकतर इलाकों में जमकर बरसात हुई. सितंबर का महीना आ गया है और बारिश का ये सिलसिला अभी भी जारी है. मौसम विभाग ने एक बार फिर कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश का ये अपडेट एक हफ्ते के लिए है. आइए जानते हैं, मौसम विभाग ने किन राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है.

Advertisement

3 सितंबर

आईएमडी के मुताबिक, आज यानी 3 सितंबर को गुजरात में भयंकर बारिश हो सकती है. यहां के लिए मौसम विभाग के रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी मध्य प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा कई राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट है.

4 सितंबर

कल यानी 4 सितंबर को बारिश की तादाद में कुछ कमी होने की उम्मीद है. केवल सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात में बहुत भारी बारिश के साथ आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी है.

5 सिंतबर

हर दिन के साथ बारिश की तादाद में कमी देखी जा रही है. 5 सिंतबर को उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोकण, गोवा, ओडिशा, अरुणांचल प्रदेश, अंडमान निकोबार और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.

6 सितंबर

अगले दिन 6 सितंबर को उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, मध्य माहाराष्ट्र, कोंकण व गोवा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बारिश का येलो अलर्ट है.

7 सितंबर

बारिश के गतिविधियों में लगातार कमी देखी जा रही है. 7 सितंबर केवल 5 राज्यों में ही बारिश देखी जाएगी. आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा और छत्तीसगढ़ के भारी बारिश के आसार रहेंगे.

8 सितंबर

रविवार को उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार रहेंगे. यहां के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

IMD द्वारा जारी अलर्ट के मतलब

रेड अलर्ट (Take action)-अत्याधिक बारिश

ऑरेंज अलर्ट (Be prepared to take action)-बहुत भारी बारिश
येलो अलर्ट (Be aware)-भारी बारिश
ग्रीन अलर्ट (No action)-सामान्य मौसम

इस साल बारिश ने बनाया रिकॉर्ड

बता दें कि इस साल 2024 में पिछले 30 सालों में दूसरी बार सबसे ज्यादा बारिश हुई है. जुलाई से अगस्त के बीच 599.7 मिमी बारिश हुई है. ये तीन दशक में दूसरी बार इतनी ज्यादा बारिश हुई. इससे पहले 1994 में 636.8 मिली बारिश हुई थी.

Advertisements