‘ये हम चारों को मार डालेगा…’, जयपुर में मां की हत्या करने वाले बेटे का Video, बहन ने उगला राज

राजस्थान के जयपुर में एक कलयुगी बेटे ने 15 सितंबर के दिन अपनी मां को पीट-पीटकर मार डाला था. अब उसकी पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में आरोपी का पिता और बहन बीच बचाव करते दिखे. वो आरोपी से महिला को बचाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, दूसरी बहन इसका वीडियो बना रही थी. उसने वीडियो में जो कुछ भी कहा वाकई हैरान कर देने वाला है.

मामला करधनी क्षेत्र के अरुण विहार इलाके का है. यहां सोमवार की सुबह गैस सिलेंडर लाने की बात पर नवीन नामक युवक ने अपनी 51 वर्षीय मां संतोष की डंडे और मुक्कों से इतनी बेरहमी से पिटाई की कि वो अचेत हो गईं. आनन-फानन में घायल संतोष को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने फिर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के अनुसार, सिलेंडर लाने की बात पर नशे में धुत्त आरोपी नवीन सिंह ने अपनी मां पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाए इस दौरान नवीन के पिता और बहन मां को बचाने के लिए दौड़े मगर आरोपी के सिर पर खून सवार था. वह लगातार अपनी मां को पीटता रहा जिससे उसकी मां मौके पर ही बेहोश हो गई. फिर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पिता 10 साल पहले हुए थे सेना से रिटायर्ड

बताया जा रहा है कि बीए तक पढ़ा आरोपी नवीन सिंह पहले जेनपैक्ट में जॉब करता था. पिछले काफी सालों से नशे का आदी है. हत्यारे बेटे के पिता करीब 10 साल पहले आर्मी से रिटायर्ड लक्ष्मण सिंह वर्तमान में दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. करधनी इलाके के अरुण विहार में नवीन, मां संतोष और दो बहनों के साथ रहता है.

साल 2020 में हुई थी आरोपी नवीन की शादी

पुलिस ने बताया- आरोपी युवक नवीन नशे का आदी है. नवीन की शादी साल 2020 में हुई थी. नवीन की नशे की लत व झगड़ा करने की प्रवृत्ति से तंग आकर उसकी पत्नी शादी के कुछ महीनों बाद ही पीहर चली गई. उसने नवीन के खिलाफ बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था.

Advertisements
Advertisement