सिर फोड़ा-हाथ तोड़ा… लव मैरिज से नाराज थे सास-ससुर, दामाद को बुलाया घर और कर दिया हमला

प्रेम विवाह से नाराज सास, ससुर और फूफा ने दामाद को घर पर बुलाया और विवाद करते हुए उस पर जानलेवा हमला कर डाला. इस विवाद में दामाद के सिर पर चोट आई है साथ ही उसका हाथ भी टूट गया है. मामले की शिकायत थाना पवासा तक पहुंची है लेकिन युवक का आरोप है कि पुलिस इस पूरे मामले में जांच करने की बात कर रही है लेकिन दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं कर रही है.

पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि विशाल सूर्यवंशी ने दो साल पहले पवासा थाना क्षेत्र में रहने वाली बुलबुल से प्रेम विवाह किया था. इस शादी के बाद से ही बुलबुल के पिता लक्ष्मण सिंह दामाद विशाल सूर्यवंशी से नाराज थे. वह आए दिन बुलबुल को इस शादी को लेकर भड़काते रहते थे. विशाल और बुलबुल शुरुआत में ठीक से रहे लेकिन कुछ दिनों बाद बुलबुल उसके परिजनों के बहकावे में आ गई. दोनों के बीच के इस रिश्ते में दरार आने लगी.

विशाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी बुलबुल को लेने के लिए उसके घर गया था जहां पर सास राजू बाई और ससुर लक्ष्मण सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान घर पर फूफा ससुर और दो अन्य लोग भी थे. जब ज्यादा विवाद होने लगा तो विशाल ने इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की लेकिन बात इतनी बिगड़ी की सास, ससुर और अन्य लोगों के बीच हो रहे हैं विवाद में सभी ने मिलकर विशाल पर ही हमला कर दिया. विशाल का कहना है कि उसके सिर पर लोहे के पाइप और हाथ पर तलवार से हमला किया गया है. जिसके कारण ही उसके सिर पर चोट आई है और हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है. इस घटना के बाद से ही विशाल जिला चिकित्सालय में भर्ती है.

पत्नी भी है विरोध में

विशाल ने बताया कि मुझ पर सास, ससुर और फूफा ससुर के साथ ही लगभग आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला किया था. इस हमले में, विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया. इसीलिए उसने दोषियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. लेकिन सास, ससुर और अन्य लोगों पर कोई कार्रवाई न हो जाए इसीलिए उनकी पत्नी बुलबुल भी उनका विरोध कर रही है. इस घटना के बाद मेरे साथ आना नहीं चाहती है.

पुलिस नहीं कर रही प्रकरण दर्ज

विशाल का यह भी आरोप है कि पवासा थाना पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज नहीं कर रही है. बस जांच किए जाने की बात कर रही है. प्रकरण दर्ज न करने के पीछे पुलिस का बहाना है कि फरियादी को खुद थाने पहुंचना होगा. जिसके बाद ही कार्यवाही हो सकेगी. विशाल अभी इस हालत में नहीं है कि वह अपना इलाज छोड़कर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाए. विशाल का यह भी कहना है कि जो काम पुलिस आसानी से कर सकती है उसे करने में भी वह बहाने बना रही है. मुझे कोई न्याय नहीं दिला पा रही है.

Advertisements
Advertisement