बिजनौर : जिले के थाना चांदपुर के गांव स्याऊ निवासी और उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल रविकांत (पुत्र घनश्याम सिंह) की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. रविकांत आगरा के डायल 112 हेडक्वार्टर में तैनात थे और 14 दिन की छुट्टी पर अपने घर आ रहे थे.
रविकांत अपनी बाइक से आगरा से गांव स्याऊ की ओर लौट रहे थे.जब वे बुलंदशहर जिले के थाना स्याना के बस स्टैंड के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतनी भीषण थी कि रविकांत गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. रविकांत के छोटे भाई, एडवोकेट रजनीकांत, ने बताया कि उनके बड़े भाई का हाल ही में एसआई (सब-इंस्पेक्टर) के पद पर प्रमोशन हुआ था, और वे अगले महीने ट्रेनिंग पर जाने वाले थे.
परिवार में इस प्रमोशन को लेकर खुशी का माहौल था, लेकिन यह हादसा उनकी खुशियां छीन ले गया. गौरतलब है कि रविकांत के पिता, घनश्याम सिंह, भी उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. लगभग 20 साल पहले उनकी भी एक हादसे में मौत हो गई थी.जब वे घर की छत से गिर गए थे.
पिता की मृत्यु के बाद रविकांत को आश्रित कोटे के तहत आरक्षी (कांस्टेबल) के पद पर नियुक्ति मिली थी.मंगलवार को देर रात्रि 10 बजे मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया है.घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.