गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात फिर एक सड़क हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया.
घटना गौरेला वेंकटनगर मुख्यमार्ग का है, जहां पर दौंजरा गांव के पास कोयले से भरी दो ट्रेलर आमने-सामने जा भिंडी जिसमें गौरेला की ओर आ रही ट्रेलर के द्वारा विपरीत दिशा की ओर जा रही ट्रेलर में जोरदार टक्कर हुई.हादसे में पूरा का पूरा ट्रेलर का केबिन के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक स्टेरिंग में फस गया.
112 की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद स्टेरिंग में फंसे चालक को ट्रेलर से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहां पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा चालक का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है.
जीपीएम जिले में 1 जनवरी 2025 से अब तक दर्जन भर सड़क हादसों में 15 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तो 60 लोग इन हादसों में घायल हुए हैं.स्थानीय प्रशासन तेज रफ्तार ट्रेलर पर लगाम लगाने और जिले में सड़क हादसे कम करने या रोकने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पा रहा हैं। वही इस बढ़ते सड़क हादसों को लेकर स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं.