बिहार के कटिहार जिले में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक कार और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
कार में सवार यात्री शादी समारोह से लौट रहे थे, जब एनएच-31 पर समेली ब्लॉक कार्यालय के पास यह दुर्घटना हुई. कटिहार के पुलिस एसपी वैभव शर्मा ने पीटीआई को बताया कि सभी मृतक पुरुष थे और वे एसयूवी कार में यात्रा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब सामने से आ रहे ट्रैक्टर की इनकी कार से टक्कर हो गई.
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान करने की कोशिशें की जा रही हैं, हालांकि शुरुआती जानकारी में सभी मृतकों को सुपौल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. शवों को पोस्ट-मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.