Left Banner
Right Banner

तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत, 3 की मौत, 2 घायल..

जिले के गाडासरई थाना अंतर्गत ग्राम बझौरी के पास मंगलवार की रात दो बाइक में आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई। दुर्घटना में दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात दम तोड़ दिया। हादसे में घायल अन्य दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी गिरवर सिंह उईके ने बताया कि दुर्घटना रात लगभग नौ बजे के आसपास की है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है। बुधवार की सुबह मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए है।

जानकारी में बताया गया कि एक बाइक पर सवार ग्राम कौड़िया निवासी हरि सिंह मरावी, पिता मायाराम मरावी 29 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं लाल सिंह मरावी, पिता सुखलाल मरावी 38 वर्ष की जिला अस्पताल में मौत हुई है। दूसरी बाइक पर सवार ग्राम बिझोरी निवासी तीन लोग सवार थे, जिनमें से इंद्र सिंह करयाम 45 वर्ष की मौके पर मौत हुई है। बाइक के रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे में दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के बाद डिंडौरी से अमरकंटक मुख्य मार्ग में लोगों की भीड़ लग गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर लगा जाम हटवाया और रोड़ को फिर से चालू करवाया।

Advertisements
Advertisement