जसवंतनगर: छिमारा मार्ग पर गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए, स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सैफई स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया.
जानकारी के अनुसार, परसौआ गांव के रहने वाले 35 वर्षीय अखिलेश कुमार जसवंतनगर के बाजार से अपने घर की ओर लौट रहे थे.जैसे ही उनकी बाइक हरकुपुरा गांव के समीप पहुंची, विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार अपाचे मोटरसाइकिल से उनकी सीधी टक्कर हो गई. अपाचे चला रहा 24 वर्षीय दर्शन सिंह, जो दुर्गापुरा धरबार का निवासी बताया जा रहा है, भी इस भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गया.
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों से उछलकर सड़क पर गिर पड़े, जिससे उन्हें कई गंभीर चोटें आईं.घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची.एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी अनोज कुमार और पायलट विपिन पाल ने बिना किसी देरी के दोनों घायलों को जसवंतनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र ने तुरंत घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया. हालांकि, दोनों युवकों की नाजुक हालत को देखते हुए और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, उन्होंने तत्परता दिखाते हुए दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. चिकित्सकों का मानना है कि टक्कर की गति और प्रभाव के कारण घायलों को गंभीर आंतरिक चोटें भी आ सकती हैं, जिसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख और उन्नत चिकित्सा उपकरणों की आवश्यकता होगी.