सिर काटकर नदी में फेंका, घर में ही दफन कर दिया धड़; प्रापर्टी विवाद में हैवान बना पति

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स ने हैवानियत की हद पार करते हुए अपनी पत्नी की गर्दन काटकर रामगंगा नदी में फेंक दिया. बॉडी को घर में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. इसके बाद पत्नी को लापता बताकर ढूंढने का नाटक करता रहा. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया है,

Advertisement

मामला मझोला थाना क्षेत्र के टीपी नगर का है, भगतपुर थाना क्षेत्र के मृतका की मां ने मझोला में बेटी तबस्सुम की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, कि उसकी बेटी तबस्सुम का दूसरा निकाह शाने अलम उर्फ रेहान के साथ किया था. तबस्सुम के पहले पति ने उसे टीपी नगर स्थित जन्नत बाग में एक मकान खरीद कर दिया था. ये मकान तबस्सुम के नाम था, और वह अपने दूसरे पति शाने अलम उर्फ रेहान के साथ टीपी नगर के इसी मकान में रहती थी.

रेहान इस मकान को बेचना चाहता था और लगातार दबाव बनाया करता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा हो रहा था. 12 मई को तबस्सुम अचानक लापता हो गई. पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और इस पूरी घटना का खुलासा हुआ. 12 मई को जब शाने आलम से पूछताछ हुई और घर से शव बरामद हुआ. वहीं फॉरेंसिक टीम ने नदी से शव के सिर को बरामद किया है

एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया मामले में शुरू में बेटी की गुमशुद की रिपोर्ट मां ने लिखाई थी. इसमें जांच के बाद घटना का खुलासा हुआ है जो गुमशुदा थी उसकी शादी 1 साल पहले एक व्यक्ति के साथ हुई थी जिसका नाम शाने आलम है. जिस मकान में यह लोग रह रहे थे जो गुमशुदा थी उसके नाम पर था, और उस मकान पर इसकी नजर थी. शाने आलम लगातार मकान को बेचने का दबाव बनाता रहता था. 12 अप्रैल को इसमें गुमशुदा की हत्या कर दी, शव का सिर अलग कर नदी में फेंक दिया, और शव को घर में ही दफना दिया. 12 मई को जब शाने आलम से पूछताछ हुई और घर से शव बरामद हुआ. वहीं फॉरेंसिक टीम ने नदी से शव के सिर को बरामद किया है. वहीं हत्या में इस्तेमाल किए गे हथियारों को भी बरामद किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisements