बोल-बम का चड्डा पहनकर स्कूल आने वाला हेडमास्टर सस्पेंड:कोई नशे में पढ़ा रहा, सो रहा, कोई नचा रहा; सस्पेंशन के बाद फिर वहीं हरकत

बलरामपुर जिले में शराब के नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचने वाले हेडमास्टर को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद बीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जांच प्रतिवेदन DEO और कलेक्टर को भेजा था। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सोमवार (11 अगस्त) को सस्पेंशन ऑर्डर जारी कर दिया है।

मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लाक का है। जहां 8 अगस्त को हेडमास्टर मनमोहन सिंह चड्डा पहने-पहने स्कूल पहुंचे और उसी हालत में बच्चों को पढ़ाने लगे। यहां तक की पूछने पर हेडमास्टर ने नशे में कहा कि ‘डॉक्टर ने रोज 100-200 ग्राम लेने को कहा है।

छत्तीसगढ़ में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे है। जिसमें शराबी टीचर बिना किसी डर के नशे में स्कूल पहुंच रहे है और अजीबो गरीब हरकत कर रहे है। इनमें कुछ टीचरों को सस्पेंड होने भी डर नहीं रहा। वे खुलेआम सस्पेंड करा दो कहते नजर आए।

40 से ज्यादा बच्चे, 2 शिक्षक पदस्थ

रूपपुर प्राइमरी स्कूल में बच्चों की संख्या 40 से ज्यादा है। यहां हेडमास्टर के अलावे एक अन्य शिक्षक पदस्थ हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर अकसर शराब पीकर आते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। इससे परेशान ग्रामीणों ने पहले कई बार शिकायत की, लेकिन हेडमास्टर पर कार्रवाई नहीं हो सकी है।

2 बार नोटिस मिलने के बाद भी नहीं सुधरा

स्कूल में शराब पीकर आने के कारण हेडमास्टर को पहले भी 2 बार नोटिस जारी किया गया था। फिर भी वह नहीं सुधरा। इस बार बलरामपुर DEO डीएन मिश्रा ने हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है।

Advertisements