पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश भर में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर, 10 लाख महिलाओं को भी मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वे जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम यहां स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार और 8वां राष्ट्रीय पोषण माह अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान के दौरान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देशभर में 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे.

केंद्र सरकार का दावा है कि महिलाओं और बच्चों के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य आउटरीच अभियान होगा. इस अभियान के दौरान पीएम मातृ वंदना योजना के तहत 10 लाख महिलाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सुमन सखी चैटबॉट लॉन्च किया जाएगा. इसके जरिए मातृ और शिशु स्वास्थ्य पर समय पर जानकारी मिल सकेगी.

आदिवासी विकास के लिए आदि सेवा पर्व का होगा शुभारंभ

प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के दौरान सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ लड़ाई के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. इस दौरान एक करोड़वां स्क्रीनिंग और काउंसलिंग कार्ड भी वितरित किया जाएगा. वहीं बताया जा रहा है कि आदिवासी विकास के लिए आदि सेवा पर्व का शुभारंभ भी किया जाएगा. इस अभियान के दौरान आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, आजीविका और जल संरक्षण पर फोकस रखा जाएगा.

प्रत्येक गांव के लिए विकास का बनेगा रोडमैप

इस अभियान के अंतर्गत ट्राइबेल विलेज एक्शन प्लान एवं ट्राईबेल विलेज विजन 2030 तैयार किया जाएगा. इसके प्रत्येक गांव के लिए विकास का रोडमैप बनेगा. 4 अैटूबर को विशेष ग्राम सभा में इन योजनाओं का अनुमोदन होगा. ग्राम स्तर पर आदि सेवा केंद्र स्थापित होंगे, जहां शिकायत निवारण और सेवा वितरण की व्यवस्था होगी. इस ग्राम विकास योजना का एक कैलेंडर भी बनाया जाएगा, जिससे योजनाएं समयबद्ध तरीके से लागू कर उन्हें पूरा किया जा सके.

3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के धार जिले में पीएम पीएम मित्र पार्क (धार) का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम मित्र पार्क 2,150 एकड़ में फैला है. यहां उद्योग विश्वस्तरीय सुविधाएं और टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. इस उद्योग में 23,140 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव है जिससे करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

एक बगीचा मां के नाम पहल की करेंगे शुरुआत

पीएम मोदी इस दौरान एक बगीचा मां के नाम पहल की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी महिला स्वयं सहायता समूह की लाभार्थी को पौधा भेंट करेंगे. बताया जा रहा है कि करीब 10,000 से अधिक महिलाएं मां की बगीचा विकसित करेंगी.

Advertisements
Advertisement