इटावा: एक अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छापेमारी की गई. जहां पर स्वास्थ्य विभाग ने भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां को बरामद करने का काम किया. तो वही कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सीज कर दिया.
जिले में धड़ल्ले से चल रहे फर्जी अस्पताल
इटावा जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक और दावा किया जाता है कि जनपद में किसी भी तरीके से फर्जी अस्पताल या फिर क्लिनिक नहीं चल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ फर्जी क्लीनिक और अस्पतालों पर छापेमारी करते हुए उनको सीज करने का काम भी किया जा रहा है.
लगातार बिना डिग्री और बिना लाइसेंस के जगह-जगह पर आपको अस्पताल और छोटे क्लिनिक खुले हुए दिखाई दे जाएंगे. लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन पर कार्रवाई जब कोई शिकायत मिलती है. ऐसा ही कुछ विकासखंड महेवा इलाके में देखने को मिला जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बुधवार को मां हॉस्पिटल पर छापेमारी की गई.
यहां पर भारी संख्या में एक्सपायरी दवाइयां को बरामद करने का काम किया गया. तो वहीं अस्पताल में किसी भी तरीके का कोई भी स्टाफ नहीं पाया गया. अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी हुई लेकिन उसको हैंडल करने के लिए स्टाफ का कोई भी शख्स नहीं पाया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अस्पताल को सीज कर दिया गया.
अस्पताल को किया गया सीज
डिप्टी सीएमओ ड़ा. यतेंद्र राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया है कि महेवा इलाके में एक अस्पताल पर छापेमारी की गई थी. यहां अस्पताल में कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं पाएगा तो वही नर्सिंग और ओटी स्टॉफ भी मौके पर मौजूद नहीं मिला. अस्पताल के रजिस्ट्रेशन को लेकर बताया कि रजिस्ट्रेशन आयुर्वेदिक का था और अस्पताल में इलाज एलोपैथिक का किया जा रहा था. फिलहाल में पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है। अस्पताल को पूरी तरीके से सीज कर दिया गया.