Vayam Bharat

डिनर में खाएं प्रोटीन से भरपूर 4 चीजें, तेजी से वजन होगा कम

वजन घटाना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए घंटों पसीना बहाना और हेल्दी डाइट लेना शामिल है. सर्दियों के दौरान वेट लॉस करना वैसे भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ठंड के मौसम में पसीना कम आता है, ऐसे में फैट बर्न नहीं हो पाता. वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज की जरूरत तो होती है लेकिन इसके लिए प्रोटीन वाली डाइट शामिल करनी भी जरूरी है.

Advertisement

डायटीशियन सिमरन भसीन कहती हैं कि डिनर में अगर सही प्रोटीन युक्त आहार लिया जाए तो यह न केवल वजन घटाने में मदद करता है, बल्कि आपको पर्याप्त ऊर्जा भी प्रदान करता है. डायटीशियन कहती हैं कि प्रोटीन फैट को पिघलाने में मददगार होता है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि कौन से प्रोटीन रिच फूड खाने चाहिए.

मसूर की दाल

मसूर की दाल एक बेहतरीन वेजिटेरियन प्रोटीन स्रोत है. एक कप मसूर की दाल में लगभग 18 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. मसूर की दाल खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है.दाल में आयरन, फोलिक एसिड और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व भी होते हैं, जो शरीर के लिए आवश्यक होते हैं. इसे सूप तौर पर डिनर में शामिल किया जा सकता है.

ग्रिल्ड चिकन

चिकन के ब्रेस्ट में कम फैट होता है और यह प्रोटीन से भरपूर होता है, जो वजन घटाने के लिए परफेक्ट है. बता दें कि इसमें कैलोरी काउंट भी कम होता है.ग्रिल्ड चिकन ब्रेस्ट मसल्स को मजबूत बनाने और वजन घटाने में मदद करता है.

टोफू

टोफू में अमीनो एसिड्स होते हैं और यह मांसपेशियों का निर्माण करते हैं. डिनर में इसे डाइट में शामिल किया जा सकता है. एक्सपर्ट कहती हैं कि इसमें भी कैलोरी कम होती है. यह वेट लॉस में मददगार है.

क्विनोवा

क्विनोआ एक हाई प्रोटीन और फाइबर से भरपूर अनाज है. इसमें 9 तरह के अमीनो एसिड्स होते हैं, जो वेट लॉस में फायदेमंद है. क्विनोवा हमारे पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद होता है. आप क्विनोआ को सलाद, सूप या सब्जियों के साथ डिनर में शामिल कर सकते हैं.

Advertisements