Gpm : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल गौेरेला -पेंड्रा-मरवाही जिले के चुनावी दौरे पर थे यहां उन्होने नगर पालिका पेंड्रा और नगर पालिका गौरेला में अलग अलग चुनावी रैलियां की. चुनावी रैली में मंत्री जायसवाल ने लोगों से भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुये सभी वार्डों और अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपील की.
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पेंड्रा में रितेश फरमानिया और गौरेला में मुकेश दुबे के पक्ष में रोड शो किया साथ ही उन्होने मीडिया से बात करते हुये कहा कि नगरीय निकायों के अपग्रेड होने के बाद होने वाला यह चुनाव जिले के विकास के लिये काफी महत्वपूर्ण है और भाजपा यहां सभी सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कसा तंज
प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते कहा कि कांग्रेस को घोषणापत्र जारी ही नहीं करना चाहिये. जब जब कांग्रेस घोषणा करती है एक भी वादे पूरे नहीं करते हैं. राज्य में हमारी सरकार है और कांग्रेसी घोषणा तो कर रहे हैं पर वे श्रद्धांजलि योजना सहित दूसरी योजना में पैसे कहां से लाएंगे जबकि कई निकाय अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पाती हैं और बाद में राज्य सरकार उनकी मदद करती है. अब कांग्रेसी इन घोषणाओं को पूरा करने के लिये संसाधन कहां से लाएंगे, बिना संसाधन के घोषणा करके कांग्रेसी आम जनता के साथ छल कर रहे हैं.