Vayam Bharat

छत्रपति संभाजीनगर में मिड डे मील खाने से 181 स्कूली छात्रों की तबीयत बिगड़ी, 9 की हालत नाजुक

Chhatrapati Sambhajinagar News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में मिड डे मील (Mid Day Meal) का बिस्किट खाने से 181 स्कूली छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. इनमें से नौ छात्रों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. इन बिस्कुटों को खाने के बाद छात्रों को मतली और उल्टी होने लगी, जबकि कई छात्रों को अचानक बुखार आ गया.

Advertisement

इन नौ छात्रों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उन्हें इलाज के लिए संभाजी नगर स्थानांतरित कर दिया गया है. छात्रों को दो एम्बुलेंस के साथ संभाजीनगर सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और कुछ और छात्रों की हालत बिगड़ने की सूचना है.

 

खाना खाते ही आने लगा बुखार

यह घटना छत्रपति संभाजीनगर जिले के पैठन तालुका के केकट जलगांव में जिला परिषद स्कूल में हुई है. शनिवार का दिन होने के कारण स्कूली बच्चों बिस्किट बांटे गए थे. इन बिस्कुटों को खाने के बाद छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी और अचानक उन्हें बुखार आ गया.

एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाए गए छात्र

सभी छात्रों को इलाज के लिए पचोड़ के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से कुछ छात्रों की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिस वजह से उन्हें संभाजी नगर के अस्तपाल में भर्ती कराया गया. छात्रों के लिए दो एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी जिससे उन्हें संभाजी नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया. इस मामले में अभी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. ऐसे में यह पता नहीं चल पाया है कि इस संबंध में किस प्रकार की जांच चल रही है.

 

पालघर में हुई थी ऐसी ही घटना

इसी महीने पालघर में 70 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए थे जिनमें स्कूली छात्र भी शामिल थी. पालघर के दहानू आदिवासी विकास परियोजना के तहत केंद्रीय रसोई से स्कूल में खाने की आपूर्ति की गई थी. रात के वक्त आश्रम स्कूल के बच्चों ने खाना खाया और अगले ही दिन उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

Advertisements