Vayam Bharat

’50 दिन से अनशन कर रहे डल्लेवाल की सेहत में सुधार’, पंजाब सरकार का दावा, सुप्रीम कोर्ट ने एम्स से मांगी राय

SC On Dallewal Helath Report: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हॉस्पिटल न भेजने के लिए सुप्रीम कोर्ट से लगातार फटकार खा रही पंजाब सरकार ने बुधवार (15 जनवरी, 2025) को दावा किया कि उनकी सेहत पहले से बेहतर हुई है. जजों ने इस ओर हैरानी जताते हुए कहा कि 50 दिन से अनशन पर बैठे व्यक्ति की सेहत में सुधार कैसे आ सकता है. कोर्ट ने पंजाब सरकार से तुरंत पिछले 15 दिन की मेडिकल रिपोर्ट जमा करवाने को कहा.

Advertisement

जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने सुप्रीम कोर्ट की अपनी रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि वह पंजाब सरकार की तरफ से जमा करवाई गई मेडिकल रिपोर्ट को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के निदेशक को भेजे. जजों ने कहा कि वह एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय को देखने के बाद 22 जनवरी को मामले पर सुनवाई करेंगे.

पिछले 50 दिन से अनशन कर रहे डल्लेवाल
पिछले साल फरवरी से ही पंजाब के आंदोलनकारी किसान हरियाणा से लगने वाले खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी समेत कई मांगों को लेकर जगजीत डल्लेवाल ने 26 नवंबर से आमरण अनशन शुरू किया था. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई हाई पावर्ड कमेटी भी उनसे मुलाकात कर चुकी है, लेकिन गतिरोध खत्म नहीं हुआ है.

‘डल्लेवाल की सेहत पहले से बेहतर’
डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट कई बार पंजाब सरकार को उन्हें हॉस्पिटल शिफ्ट करने के लिए कह चुका है, लेकिन पंजाब सरकार किसानों के भड़क जाने की दलील देकर इस आदेश के पालन से बचती रही है. अब एक वार फिर उसने दावा किया है कि डल्लेवाल की सेहत पहले से बेहतर है. केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधि लगातार किसानों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisements