गोंडा : जनपद गोंडा के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को अब प्राथमिक चिकित्सा सुविधा समय पर उपलब्ध हो सकेगी. जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर से 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा की कुल 18 नई एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि यह केवल एक प्रशासनिक औपचारिकता नहीं है, बल्कि सरकार की ओर से जनता को एक स्पष्ट संदेश है कि अब आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि 108 सेवा जहां गंभीर आपात स्थितियों जैसे सड़क दुर्घटना, हार्ट अटैक या डिलीवरी जैसे मामलों में सक्रिय रूप से कार्य करती है, वहीं 102 सेवा गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान करती है.
जिलाधिकारी ने एंबुलेंस चालकों व तकनीकी स्टाफ को निर्देश दिए कि वे संवेदनशीलता व ईमानदारी के साथ सेवा प्रदान करें. उन्होंने कहा कि हर एंबुलेंस में ट्रैकिंग सिस्टम सक्रिय रहेगा और नियंत्रण कक्ष के माध्यम से उनकी निगरानी की जाएगी ताकि समय पर सेवा सुनिश्चित की जा सके और लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई हो.
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप पांडेय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.
इस पहल से गोंडा जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच और गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.