सीधी : जिले के कुसमी ब्लॉक के 45 ज़रूरतमंद गावों के लिए परिवार मोबाइल हेल्थ क्लीनिक (मेडीकल कैंप) सेवा शुरू की गई है जिसमें लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी वाहन के माध्यम से लोगों के घरो तक जाकर लोगों को उपचार दिया जाएगा.
मिली जानकारी अनुसार सीधी जिले में 01st. मोबाइल हेल्थ क्लीनिक सेवा है. जो कुसमी मे संचालित हुई है। इस एंबुलेंस वाहन मे मेडिकल टीम जो दवा लेकर गांव गांव तक जाकर मरीजो की दवा करेगी इसमे डॉक्टर अजय प्रताप मौर्या (बीएएमएस)नियुक्ति किया गए है वही सहायक मे वीरेंद्र कुमार पनिका काम करेगे.
गुरूवार को इस सेवायान एंबुलेंस को हरी झण्डी दिखाने के लिये कुसमी नायब तहसीलदार नारायण सिंह, महिला बालविकास परियोजना अधिकारी मानकुमारी एवं पूर्व बीएमओ सुधीर गुप्ता, डॉक्टर दीपक सिहं, फार्माशिष्ट शिवगंगा नामदेव सहित स्वास्थ विभाग की पूरी टीम.
स्वामी विवेकानंद परिवार संस्था के जिला समन्वयक रमा शंकर साहू , एवं टीम के सदस्य रघुवंश, अशोक , राम कुमार, शिव कुमार, धीरज, अनुराग, दीपक, उमेश आदि द्वारा कुसमी सीएचसी पर परिवार मोबाइल हेल्थ क्लीनिक का शुभारंभ किया गया जिसे कुसमी हॉस्पिटल से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.
वही बताते चले कि इसके साथ साथ संस्था द्वारा सेवा कुटीर,नेत्र शिविर एवं निःशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराया गया है लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सुविधा दी जा रही है सभी आदिवासी परिवार के लोगों को लाभ देने का कार्य किया जाएगा.