सीएचसी शाहजहांपुर में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” कैंप आयोजित, 495 मरीजों को मिला उपचार

बहरोड़: शाहजहांपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री द्वारा संचालित “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीमराना पूर्व प्रधान बलवान सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच फौलादपुर बाबूलाल यादव एवं ऑक्सफोर्ड स्कूल के निदेशक रूपेश यादव रहे, जबकि अध्यक्षता बीरमति यादव सरपंच शाहजहांपुर ने की.संचालन गणेश कुमार यादव द्वारा किया गया.

इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं ऑक्सफोर्ड स्कूल की छात्राओं के लिए मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता पर विशेष वर्कशॉप आयोजित की गई. जिसमें डॉ. मोनिका यादव, डॉ. प्रीति चौहान और अस्पताल प्रबंधक गणेश कुमार यादव ने महिला स्वास्थ्य व सशक्तिकरण पर व्याख्यान दिया.

कैंप में आए सभी मरीजों का उपचार खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नीमराना डॉ. सुरेश यादव के नेतृत्व में किया गया. कैंप प्रभारी डॉ. विक्रम यादव ने सभी अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया और बाल स्वास्थ्य व नारी शक्ति पर अपना विचार साझा किया.

पूर्व प्रधान बलवान सिंह यादव ने अस्पताल प्रबंधन को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री के माध्यम से नर्सिंग अधिकारियों के अतिरिक्त पदों की स्वीकृति और शीघ्र सृजन का वादा किया.

कार्यक्रम में करीब 495 मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं. इसमें डॉ. योगिता चोपड़ा, शर्मिला यादव, तकनीकी सहायक भूपसिंह, सीनियर लैब टेक्नीशियन रविंद्र यादव, रेडियोग्राफर रजत गौड़ व संजय यादव सहित राजीव शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, केला यादव, मनिषा, अनिता, असुंल, दीपक आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Advertisements
Advertisement