फतेहपुर : पत्नी के मरने की अफवाह सुन पति ने लगाई फांसी, गाँव मे पसरा मातम

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयनी माजरा के अहेवा गांव में शनिवार शाम बेटी के विवाह में खर्च को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया कुछ क्षण में पत्नी ने कमरे में जाकर साड़ी का फंदा लगा लिया उसे उतारने के दौरान मौत की अफवाह फैल गई, पत्नी की मौत सूचना सुन पति जंगल में जाकर एक पेड़ में शर्ट का फंदा लगाकर जान दे दिया.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार नयनी माजरा अहेवा निवासी छंगू लाल मजदूरी का कार्य करता था 17 तारीख को लक्ष्मी की शादी फतेहपुर शहर के प्रसिद्ध मंदिर ताबेश्वर से होनी थी शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास शादी में होने के खर्चे को लेकर पत्नी रामादेवी से विवाद हो गया.

 

रामा देवी कमरे के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर साड़ी का फंदा लगा लिया चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आए दरवाजा तोड़ा तो राम देवी बेसुध हालत में पड़ी थी.इसी दौरान किसी ने उसकी मौत की बात की अफवाह फैला दिया जिस पर छंगू लाल भलेवा गांव स्थित जाकर एक जंगल में पेड़ पर शर्ट का फंदा लगाकर जान दे दिया हुसैनगंज थाना वरिष्ठ उप निरीक्षक उग्रेशदत त्रिपाठी ने बताया आपसी मनमुटाव के चलते  पत्नी ने जान देने का प्रयास किया है.जिस पर पति की मौत हो गई है पत्नी का उपचार चल रहा है पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.

Advertisements