सांसें थमा देने वाला हादसा: गाय को बचाने में कार सीधी डंपर से टकराई

जसवंतनगर : राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जिसने राहगीरों की सांसें थाम दीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इटावा की ओर तेज़ी से जा रही एक कार ने पेट्रोल पंप के पास एक भारी डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की.जैसे ही कार आगे बढ़ी, अचानक सड़क के बीचों-बीच एक आवारा गाय आ गई। चालक ने गाय को बचाने के लिए स्टीयरिंग मोड़ा, लेकिन संतुलन बिगड़ने से कार सीधा डंपर में जा घुसी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई, अन्यथा यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी.घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार और डंपर चालक दोनों अपने-अपने वाहनों के साथ घटनास्थल से जा चुके थे.

राहगीरों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि यह तो भगवान का करिश्मा था कि एक बड़ा हादसा टल गया.वहीं, स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा पशुओं की समस्या को गंभीर खतरा बताते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो किसी दिन यह लापरवाही बड़े जनहानि वाले हादसे में बदल सकती है.ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़कों पर पशु नियंत्रण के लिए ठोस कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisements
Advertisement