बरेली में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट: बाइक सवार दो की मौत, तीसरी जिंदगी की जंग में

बरेली : रामनगर क्षेत्र में आंवला शाहबाद मार्ग पर एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव खुकड़ी निवासी जीतू मौर्य अपनी पत्नी शीतल और सास निर्मला के साथ बाइक से शाहबाद से लौट रहे थे जिसे ही उनकी बाइक संग्रामपुर और बालरपुर के बीच पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी टक्कर से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

आसपास लोगों ने दौड़कर घायलों को उठाया और घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया दिया जहां डॉक्टरो ने जीतू मौर्य और निर्मला देवी को मृत घोषित दिया . जबकि गंभीर रूप से घायल शीतल को बरेली रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisements