सोनभद्र में हृदयविदारक हादसा: स्कूल से लौट रही दो किशोरियां तालाब में डूबीं, पसरा मातम!

सोनभद्र: जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ स्कूल से घर लौट रही दो मासूम किशोरियों की चकदहिया बंधी (प्राकृतिक तालाब) में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement1

मिली जानकारी के अनुसार, भरहरी गांव निवासी 13 वर्षीय अमरावती (पुत्री धरमू) और 12 वर्षीय रिंकू (पुत्री लहूरमन) चकदहिया प्राथमिक स्कूल में पढ़ने गई थीं. स्कूल की छुट्टी के बाद वापसी के दौरान, दोनों किशोरियां भरहरी टोला स्थित चकदहिया बंधी में नहाने के लिए रुक गईं. नहाते समय अचानक दोनों गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं. उनकी चीख-पुकार सुनकर पास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने का प्रयास किया.

कड़ी मशक्कत के बाद दोनों किशोरियों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उनकी सांसे थम चुकी थीं. घटना की सूचना तत्काल ग्राम प्रधान भरहरी, राम अवतार ने जुगैल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जुगैल थाना प्रभारी नागेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढी भेज दिया है.

इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. अमरावती और रिंकू के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और वे गहरे सदमे में हैं. यह हादसा एक बार फिर पानी के स्रोतों के आसपास बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है.

 

Advertisements
Advertisement