हाथरस से दिल तोड़ने वाली खबर: खेलते वक्त बम्बे में गिरा मासूम, घंटों से तलाश जारी

हाथरस : जिले से  एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है  सिकंदरा राऊ क्षेत्र के बसई गांव में तीन वर्षीय मासूम बच्चा वसई बम्बे में डूब गया। मासूम ऋषि, श्याम सुंदर का बेटा था, जो खेलते-खेलते अचानक पानी में जा गिरा.


जैसे ही परिजनों को बच्चे के लापता होने की भनक लगी, गांव के लोग दौड़ पड़े — किसी ने कपड़े उतार कर बम्बे में छलांग लगा दी, तो किसी ने पुलिस को खबर दी.कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस प्रशासन और गोताखोर मौके पर पहुंच गए. 

घटना स्थल पर चीख-पुकार मची हुई है — मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के लोग ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन सबकी नजरें अब भी पानी की सतह पर टिकी हैं — शायद कोई चमत्कार हो जाए और मासूम ऋषि सही-सलामत मिल जाए.


फिलहाल पुलिस और गोताखोर घंटों से पानी में बच्चे की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.उम्मीद की एक किरण अब भी बाकी है  प्रशासन और गांववाले पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह ऋषि को ढूंढा जा सके.


हम भी दुआ करते हैं कि मासूम ऋषि सही-सलामत अपने घर लौट आए. हाथरस से जुड़ी इस दुखद खबर पर हमारी नजर बनी रहेगी.किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

Advertisements
Advertisement