देश के अलग-अलग मैदानी इलाकों में तेज गर्मी सितम ढा रही है. हालांकि बीच-बीच में आंधी -बारिश भी हो रही है, जिससे लोगों को राहत मिल रही है. पहाड़ों पर बरसात हो रही है. हिमाचल प्रदेश में मई के महीने भी ठंड़ देखने को मिल रही है. यहां ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है.
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर तपती गर्मी पड़नी शुरू हो चुकी है. आज भी मौसम गर्म रहने वाला है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली में अधिकतम 39 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिन के समय तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. वहीं कल से 17 मई तक प्रदेश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. दिल्ली-एनसीआर में 25 मई तक बारिश के आसार नहीं है.
उत्तर प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. आज हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की की संभावना है. मौसम विभाग की ओर बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. 14 मई से प्रदेश में लू जैसे हालत बन सकते हैं.
बिहार-झारखंड में लू
बिहार में गर्मी बढ़ गई है. पटना और गोपालगंज समेत कुछ जिलों में लू चलने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. मौसम विभाग ने आज पटना, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण समेत कुछ अन्य जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया है. 15 मई को कई जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी और लू से राहत मिल सकती है. वहीं झारखंड में आज 15 मई के बीच तेज गर्मी पड़ सकती है. इस दौरान लू भी चल सकती है.
राजस्थान में भीषण गर्मी तो एमपी में बारिश
राजस्थान में आज तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार दिख रहे हैं. इससे भीषण गर्मी के एक नए दौर की शुरुआत हो सकती है. हालांकि बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ आंधी और हल्की-मध्यम बारिश देखने को भी मिल सकती है. मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट है.
पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम
पहाड़ों के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में आज शिमला समेत कई क्षेत्रों में आसमान में बादल रह सकते हैं. उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आज से 15 मई के बीच छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं उत्तराखंड के मैदानी जिलों में आज मौसम शुष्क रहने वाला है. चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.